बाड़मेर । राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद रोड़ कुशल वाटिका के पास स्थित कुम्हार-सांसी बस्ती में अभियान ग्रामोदय, 2018 के तहत् सृष्टि संस्थान, बाड़मेर एवं महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के सहयोग से सोमवार को नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ अभियान प्रेरक मुकेश बोहरा अमन एवं महावीर इन्टरनेशन, बाड़मेर के पूर्व कोषाध्यक्ष गौतम बोथरा की उपस्थिति में हुआ ।

कार्यक्रम में अभियान प्रेरक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बेाहरा अमन ने कहा कि हाथ में किसी प्रकार के हुनर व कौशल से ही व्यक्ति को वर्तमान समाज, घर, परिवेश में सही पहचान व सम्मान मिलता है । अन्यथा बेहुनर व्यक्ति हर जगह उपेक्षा का शिकार होता है । कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशन, बाड़मेर के पूर्व कोषाध्यक्ष गौतम बोथरा ने महिलाओं से संवाद करते हुए सिलाई के हुनर को सिखकर वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती है ।

इसी दौरान एक दर्जन से अधिक महिलाओं, बालिकाओं व युवाओं ने नशामुक्ति का संकल्प लिया तथा भविष्य में स्वयं व अपने परिवार को जर्दा, गुटखा, बीडी, सिगरेट व शराब से दूर रखने की शपथ ली । इस दौरान महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के दिनेश भंसाली, दिनेश बोहरा, रज्जाक खिलजी, अशोक कुमार, हाथी सिसोदिया, सुनिल रामधारी, फिरोजा, अफसाना, भागी देवी, लूणी देवी, सरीना, मरियम, सरूपी, सोनी, बतुला, सईना, सबीरा, आशियत, जिनयत सहित कई महिलाएं उपस्थित रही ।(PB)