10th Board RBSE Result Declared

10th Board RBSE Result Declared

 

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं का परीक्षा परिणाम शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी बोर्ड सभागार में रविवार को 6 बजे लेपटाप पर बटन दबाकर जारी किया। इस बार दसवीं का परीक्षा परिणाम 75.89 प्रतिशत रहा। इस बार सवाईमाधोपर की तनीषा विजय ने 99.17 प्रतिशत के साथ मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया वंही भरतपुर के तुषार शर्मा ने 99 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वंही मैरिट में 27 जिलों के 167 बच्चे टॉप 15 में रहे। कुल 15 विद्यार्थी वरीयता सूची में है जिसमें में 8 सरकारी स्कूलेां के है। कुल 293711 बच्चों ने प्रथम श्रेणी, 384252 द्वितिय और 119312 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को शिक्षामंत्री ने फोन कर बधाई दी और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस बार प्रदेश से दसवीं की परीक्षा में 10 लाख 81 हजार 879 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

यहाँ देखें राजस्थान की दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम:

http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

http://rajresults.nic.in/