सूरत (योगेश मिश्रा) सूरत में सोमवार को दिनभर थम-थम कर बरसने के बाद मंगलवार को बादल सुबह से रात तक लगातार बरसे। एक ही दिन में पांच इंच बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जगह-जगह ट्रैफिक जाम रहा। शहर से बहने वाली खाडिय़ों का जलस्तर बढऩे से प्रशासन सतर्क हो गया है। रिमझिम बारिश का दौर सोमवार आधी रात से ही शुरू हो गया था। मंगलवार तड़के झमाझम बारिश शुरू हो गई, जो शाम तक जारी रही। सुबह लोगों को घरों से रैन कोट और छाते लेकर निकलना पड़ा। तेज बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों तथा रेलवे अंडर पास में पानी भर गया, जिससे लोग रास्ते में फंस गए। पानी में कई वाहन बंद होने से इन्हें धक्के मार कर बाहर निकाला गया। कई लोग बारिश के कारण घरों से बाहर नहीं निकले। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

फ्लड कंट्रोल के मुताबिक सुबह छह से शाम छह बजे तक सूरत में पांच इंच बारिश दर्ज की गई। शहर से बहने वाली खाडिय़ों का जलस्तर बढऩे से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है और वह एहतियाती कार्रवाई में जुट गया है। दमकल विभाग के मुताबिक मंगलवार को तेज बारिश के दौरान पंद्रह जगह पेड़ धराशायी होने की सूचना मिली। रांदेर, जहांगीरपुरा, पाल, यूनिवर्सिटी रोड, वीआइपी रोड, कतारगाम और पांडेसरा क्षेत्र में पेड़ उखड़कर गिर पड़े। वहीं, उधना हरिनगर में एक प्लॉट की कम्पाउंड वॉल धराशायी हो गई। कहीं भी जन हानि नहीं हुई। दमकलकर्मियों ने सभी जगह पहुंचकर कार्रवाई की। रांदेर जोन में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक सर्वाधिक 128 मिमी बारिश हुई। सभी जोन में सुबह 8 से 10 बजे के बीच तेज बारिश दर्ज की गई। मंगलवार तड़के शुरू हुई बारिश शाम करीब छह बजे तक लगातार जारी रही। सुबह 6 से 8 बजे के बीच सेंट्रल जोन में 9, वराछा में 4, रांदेर में 10, कतारगाम में 5, अठवा में 5 और लिम्बायत में 5 मिमी बारिश हुई। 8 से 10 बजे तक मेघ और जमकर बरसे। इस दौरान सेंट्रल जोन में सर्वाधिक 52 मिमी बारिश हुई। रांदेर में 51, वराछा में 28, कतारगाम में 12, उधना में 14, लिम्बायत में 41 और अठवा में 45 मिमी बारिश हुई। सुबह 6 से शाम 6 बजे तक रांदेर जोन में सर्वाधिक 128 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सेंट्रल जोन में 108, वराछा में 84, कतारगाम में 46, उधना में 69, लिम्बायत में 86 और अठवा जोन में 95 मिमी बारिश हुई। कई इलाकों में मुख्य सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम हो गया।

ज्यादातर गलियों और मोहल्लों में भी पानी भर जाने से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम नजर आया। शहर के लोग कई दिनों से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार की झमाझम बारिश का लोगों ने आनंद भी खूब लिया। स्कूल से लौटते समय विद्यार्थी बारिश में मौज-मस्ती करते दिखाई दिए। कई लोग बारिश में भीगने के लिए सड़कों पर मोटर साइकल घुमाते और मस्ती करते नजर आए। भजियों की दुकानों पर भीड़ रही।