बीकानेर। जन जीवन कल्याण सेवा समिति, बीकानेर द्वारा 38 वां दीपावली स्नेह मिलन समारोह समिति कार्यालय बाबा रामदेव पार्क के सामने नत्थूसर गेट के बाहर हर्षोल्लास से मनाया गया । अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास विनोद ने संस्था के 38 वर्षों में किए कार्यों की सराहना करते हुए कहा वही संस्थाएं आगे बढती है जो समय-समय पर आपसी सद्भाव से विचारों का मंथन करते हुए उन्हें आमजन के हितार्थ बनाते हुए कार्य करती है । मुख्य अतिथि वरिष्ठ चित्रकार मुरलीमनोहर के.माथुर ने संस्था द्वारा किए सामाजिक कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि गर्मियों में जब पशुओं को पानी की तलाश रहती है तब इस संस्था द्वारा जंगलों में उनके लिए पानी की व्यवस्था करना बहुत बडा कार्य है । आंखों के प्रति सचेत इस संस्था ने कईयों के जीवन में प्रकाश किया है जो सराहनीय कार्य है ।

विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने कहा बगैर स्वार्थ सेवा करना बहुत बडा धर्म है जिसे अपना कर्म समझते हुए यह संस्था समर्पित है । विशिष्ट अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी संस्था की सेवा का इतिहास बताते हुए कहा पांच आदमियों से शुरू इस संस्था ने अनेकों को जोडते हुए सेवा का पर्याय बन गई है जो सराहनीय है । सचिव डॉ.एम.एल व्यास ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पांच आदमियो के कर्मठ सहयोग से शुरु हुई इस संस्था ने हर क्षेत्र में सामाजिक उत्थान में सहयोग किया है जैसे महिलाओं के लिए सिलाई, कढाई प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से 90 दिनों का शिविर, ब्युटीपॉर्लर शिविर, मेहन्दी शिविर के माध्यम से जन जागृति करते हुए महिलाओं के उत्थान का कार्य किया । डॉ.बसंती हर्ष ने दीपावली स्नेह मिलन की महत्ता पर प्रकाश डाला । महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष डॉ.सुषमा बिस्सा ने अपनी ऐतिहासिक यात्रा (जिसमें बचेन्द्रीपाल भी शामिल थी) के संस्मरण साझा किए । श्रीमती सुमन औझा, भगतीराम पांडे, गिरिराज पारीक, श्रीमती जमुना सेवग, संस्था अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने कहा कि आप सभी के सहयोग से इस संस्था ने ऊंचाईयों को छुआ है आपका साथ ही समाज का विकास बनेगा । आपने कहा अगले माह संस्था के वार्षिकोत्सव पर एक भव्य कार्यक्रम किया जाएगा जिसकी घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी । समारोह में डॉ.एस.एन.हर्ष, कहानीकार अशफाक कादरी, फिल्मकार मंजूर अली चन्दवानी, कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, एडवोकेट महेन्द्र जैन, समाजसेवी ऋषिकुमार अग्रवाल, सखा संगम के चन्द्रशेखर जोशी, नागेश्वर जोशी, ब्रजगोपाल जोशी, मुनीन्द्र अग्निहोत्री ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुधा आचार्य ने किया । सभी के प्रति आभार ज्ञापन गिरिराज पारीक ने किया ।(PB)