van Mahotsav 2018 Biakner SBI

आओ एक पौधा रोपो ग्लोबल वार्मिंग रोको – Van Mahotsav Bikaner

बीकानेर / OmExpress News भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से गंगाशहर-सुजानदेसर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा आज काली माता मन्दिर के पीछे, हनुमान मन्दिर के पास, सुजानदेसर में वन महोत्सव का आयोजन किया किया गया। Van Mahotsav Bikaner

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा, विशिष्ट अतिथि एस.बी.आई. के उप महाप्रबंधक श्री बिपन गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (प्रथम) हरीश राजपाल सहायक महाप्रबंधक (द्वितीय) डी.एस. आसवानी, सहायक महाप्रबंधक (वसूली) अनिल सहाय, सहायक महाप्रबंधक (अनुपालना) हेमेन्त कपूर, श्री कृष्ण गोसंर्वधन समिति के अध्यक्ष बंशीलाल तंवर समाज सेवी, सेवाराम गहलोत, लखुराम गहलोत तथा सूरजमल थे। Van Mahotsav Bikaner

मुख्य अतिथि श्री नारायण चौपड़ा ने बैंक द्वारा सुजानदेसर गोचर में वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की बैंक के उप महाप्रबंधक श्री बिपन गुप्ता ने एस.बी.आई द्वारा निरन्तर अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। अतिथियों ने गतवर्ष लगाये गये 500 पौधों की प्रगति पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए समिति के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।

पीपल, नीम, सहजना, बड़, खेजड़ी, करंज, शीशम इत्यादि के करीब 500 पौधे लगाये

समिति सीताराम कच्छावा ने बताया कि वन महोत्सव में पीपल, नीम, सहजना, बड़, खेजड़ी, करंज, शीशम इत्यादि के करीब 500 पौधे लगाये गये वृक्षारोपण के समय गोचर भूमि में उत्सव का माहौल था तथा सुजानदेसर तथा श्रीरामसर सहित बीकानेर के सैकड़ों लोगों ने वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। बड़े बुजुर्गों तथा बच्चों में पौधा रोपण के लिए जबरदस्त उत्साह था। बैंक स्टाफ के साथ-साथ आमजन ने भी वन महोत्सव में पौधे लगाये। Van Mahotsav Bikaner

समिति के सेवादार बाबूलाल गहलोत, सीताराम कच्छावा विजय कुमार गहलोत, गणेश सांखला, श्यामलाल गहलोत, इन्द्रचन्द कच्छावा, बजरंगलाल गहलोत, संतोष कुमार गहलोत ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर वाई.के. शर्मा योगी, मिलन गहलोत, एम.एम.एल पुरोहित, मोहन सिंह राठौड़, सुरेश शर्मा, चन्द्र शेखर शर्मा, लालचंद वर्मा, संतोष प्रसाद, बजरंग लाल कुम्हार, एच.आर. भाखर, लालचंद वर्मा, मांगीलाल दैया, वी.के. शर्मा, प्रेम गहलोत, जैसराज कच्छावा, विनोद महात्मा, विकास दैया, निर्मल सोनी, घनश्याम महात्मा, अशोक जसमतियां, शैलेष आचार्य, हरी प्रकाश सोनी, शिव प्रकाश सोनी, भी उपस्थित थे।  Van Mahotsav Bikaner