बीकानेर। दन्त स्वास्थ्य़ चिकित्सा कार्यक्रम के अन्र्तगत दन्त स्वास्थ्य़ परामर्श शिविर का आयोजन स्थानिय जैन पब्लिक स्कूल मे किया। डॉक्टर अंम्बुज गुप्ता ने जानकारी दी लगभग 856 विधार्थीयों की जॉच कर परामर्श दिया गया। सभी विधार्थीयों को ओरल हेल्थ पेकेट वितरीत किया गया।

gyan vidhi PG college

इंडियन डेंटल एसोसिेशन की स्थानीय अध्यक्ष डॉक्टर कुसुम सिंह ने दन्त स्वास्थ्य़ पर अपने उधबोधन मे दान्तों से सम्बधित बिमारीयों एवं उनके बचाव की जानकारी दी, एवं घोषणा की आगामी समय मे इसी प्रकार दन्त स्वास्थ्य़ चिकित्सा एवं परामर्श शिविरों का आयोजन किया जायेगे, उनका लक्ष्य 25 हजार छात्र – छात्राओ को लाभान्वित करना है। इस शिविर के आयोजन समीती के डॉ. मनीष धानुका एवं डॉ. मनीष प्रजापति ने बताया कि इस शिविर में डॉक्टर विशाल, डॉ. शिव कुमार शर्मा, डॉ. मनोज सनवाल, डॉ. विरेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. नदीम, डॉ. मेघा खत्री ने अपनी सेवाऐ दी।

विधालय प्रबधन समीती की ओर से शाला प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जैन ने आभार प्रकट किया ओर आगुन्तक टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानीत किया जिसे डॉ. कुसुम सिंह एवं शाखा सचिव डॉ. राजकुमार पुरोहित ने ब्राच की ओर से सयुक्त रूप से ग्रहण किया।(PB)

shyam_jewellers