आचार्य तुलसी का 104वां जन्मोत्सव 21 अक्टूबर को

बीकानेर । जैन समाज की प्रमुख चारित्रात्माओं के सान्निध्य में आचार्य श्री तुलसी का 104वां जन्मोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। आचार्य तुलसी के 104वें जन्मोत्सव के अवसर पर नैतिकता का शक्तिपीठ में 21 अक्टूबर, 2017 शनिवार को ‘‘अणुव्रत दिवस’’ के रूप में आयोजित किया जाएगा। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि 21 अक्टूबर को प्रातः 9ः00 बजे आचार्यश्री तुलसी समाधि स्थल पर आयोजित मुख्य समारोह में खरतरगच्छ के गच्छाधिपति आचार्यश्री जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी, तपःगच्छ के प्रन्यास प्रवर मुनिश्री पुण्डरीक रत्न विजयजी एवं पार्श्व चन्द्र गच्छ के मुनिश्री पुण्यरत्न चन्द्र का उद्बोधन होगा। बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर में विराजित तेरापंथ धर्मसंघ की सभी चारित्रात्माओं को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है।

[huge_it_slider id=”8″]

महामंत्री जतनलाल दूगड़ ने बताया कि अणुव्रत समिति, बीकानेर द्वारा गोगागेट से नैतिकता का शक्तिपीठ तक पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। डॉ. पी.सी. तातेड़ ने बताया कि इस अवसर पर सायं 7 से 8 बजे तक तेरापंथ भवन गंगाशहर में सामूहिक अभिनव समायिक का आयोजन रखा गया है जिसमें श्रावक समाज के एक हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि भाई दूज के दिन प्रातः नैतिकता का शक्तिपीठ एवं सायं तेरापंथ भवन में आयोजित कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लेकर ‘‘अणुव्रत दिवस’’ को सफल बनावें।