बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जो कि बीकानेर में आयोजित एस.सी. एस.टी. महासम्मेलन में पधारे। एस.सी. एस.टी. युवा संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बीकानेर के हृदयस्थल कोटगेट की बीच अमित शाह के पुतले को चप्पलों की माला पहनाकर एवं उसका दहन कर अमित शाह के बीकानेर आगमन पर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान युवा संगठन ने ”अमित शाह वापिस जाओं” के नारे भी लगाए। युवा संगठन प्रवक्ता प्रफुल्ल हटिला ने बताया कि यह सम्मेलन पूर्ण रूप से विफल सम्मेलन है। ये बीकानेर की गंगा-जमुनी संस्कृति को बिगाडऩे आए हैं जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।

भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। यह सरकार गरीब व किसानों पर अत्याचार करने वाली सरकार है। देश का लगभग हर युवा इस सरकार से परेशान व प्रताडि़त है और शपथ लेता है कि आगामी चुनावों में इस अत्याचारी सरकार को वोट न देकर सश्रा से उखाड़ फेंकेंगे।जिलाध्यक्ष मनोज जनागल ने बताया कि यह सरकार दलित व पिछड़ों की विरोधी सरकार है जिसने दो दिन पहले किसानों पर बर्बरतापूर्वक लाठियां बरसाई व आंसू गैस छोड़ी। विरोध प्रदर्शन में तरूण दावा, मनोज श्रीदेव, नरेन्द्र देवड़ा, हरीश हटीला, मोनू जनागल, संजू मेघवाल, अशोक चांवरिया, शशि गोयल, मोनू जयपाल, अनील लीलड़, हितेश गोयल, राहुल जनागल, कुलदीप इत्यादि सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।(PB)