बाड़मेर : वायु सेना का मानव रहित विमान क्रैश

 

बाड़मेर : वायु सेना का मानव रहित विमान क्रैश
बाड़मेर : वायु सेना का मानव रहित विमान क्रैश

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का मानव रहित विमान क्रेश हो गया है। बताया जा रहा है कि विमान नियमित उड़ान के दौरान क्रैश हुआ है। हांलाकि अभी तक इस दुघर्टना में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के उत्तरलाई से भारतीय वायुसेना के मानव रहित विमान ने उड़ान भरी थी। इसी दौरान आकोड़ा गांव के पास विमान क्रैश हो गया, जिससे एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया।

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विमान ने जैसलमेर वायु सेना हवाई अड्डे से नियमित उड़ान भरी थी। साथ ही ये भी बताया कि यह दुर्घटना इंजन में आई खराबी के कारण हुई है। वहीं इस दुर्घटना के वजहों के बारे में पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।