बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बिहारीलाल बिश्नोइ ने सोमवार को नांमाकन दाखिल करने के अवसर पर राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय पंचारियां चौक में विशाल जन सभा रखी गई। सभा को सम्बोधित करते हुए श्री पंचारिया ने कहा कि हमारी पार्टी आमजन के जीवन को खुशहाल करने के लिए सतत् प्रयत्नशील है तथा देश नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आम आदमी के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया। श्री पंचारिया ने हजारों की तादाद में उपस्थित मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि आप बिहारीलाल बिश्नोइ के संघर्ष व जज्बे का सम्मान करते हुए इन्हें वोट के रूप में आशीर्वाद दे। मुझे विश्वास है और आपकों भरोसा देता हूं कि यह जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।

भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोइ उनके समर्थन में आए हजारों हजार लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पिछले 12 सालों से आप सब के सुख-दुख में हाजिर हूं, बार-बार धोखा खाकर भी कभी विचलित नहीं हुआ, इसके कारण आप लोगों का स्नेह और प्यार है। उन्होंने नोखा विधानसभा क्षेत्र की बहु-प्रतिक्षित व लम्बित समस्याओं को रेखांकित करते हुए कहा कि इन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की बड़ी संवैधानिक जिम्मेदारी के बावजूद बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना भाव से काम किया जिसका नतीजा यह हुआ कि नोखा आज से पांच साल पूर्व की स्थिति में जस का तस पड़ा है। श्री बिष्नोई ने कहा कि पूरे राज्य के नेता प्रतिपक्ष जैसा महत्वपूर्ण पद होने के बावजूद पूरे पांच साल में विधानसभा के सदन में एक भी सवाल नहीं पूछा, किसी भी व्यक्ति की अकर्मण्यता का इससे बड़ा अन्य कोई उदाहरण नहीं हो सकता है। जो व्यक्ति पांच साल में अपने विधायक कोष को जनता के हित में न्यायसंगत तरीके से खर्च नहीं कर पाया हो, वह जनता से समुचे प्रदेष का खजाना सौंप देने का हास्यास्पद आग्रह कर रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को विष्वास दिलाया कि हमारा संकल्प है कि जीवनभर किसानों, महिलाओं, दलितों, युवाओं, छोटे कामगारों, दिहाड़ी मजदूरों, थड़ी ठेलों पर रोजमर्रा कमाने वालों एवं निर्धन परिवारों के कल्याण हेतु सदैव समर्पित रहेगें।

इस अवसर पर कोलायत प्रधान जयवीरसिंह भाटी, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, अनोपसिंह राठौड़, शंकरलाल सोनी, बाबुलाल जैन, कानाराम घूंघरवाल, आसकरण भट्टड़, पांचू सरपंच एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोहरलाल भादू, नोखा सरपंच एसोसियेशन के अध्यक्ष गणपतराम गोदारा, सुरजमल उपाध्याय, रामदयाल मेघवाल, पाबूराम मेघवाल, भीखाराम मेघवाल, रामचंद्र सियाग, रामलाल प्रजापत, श्यामसिंह सरपंच, डूंगरराम सिंवर, श्रवणराम जाट, खुमाराम नायक सरपंच, हीराराम नायक, मनीराम भादू, राजाराम धारणिया, अणदाराम मेघवाल, हुकमाराम बिष्नोई, रामस्वरूप धारणिया, जयसिंह हाडला, विजेन्द्र पूनियां, ओंकारसिंह, मोहनलाल चिताणा, आषीष प्रताणी, बालकिशन उपाध्याय, गौरीषंकर उपाध्याय सहित हजारों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।(PB)