भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारी बैठक

भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य व देहात जिला अध्यक्ष सहीराम दुसाद की अध्यक्षता में 4 अक्टूबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शहर व देहात जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला उद्योग संघ में रखी गई, आज की बैठक में प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।विधायक डॉ गोपाल कृष्ण जोशी,देहात प्रभारी रामेश्वर भाटी ने अपने विचार रखे। Bikaner News

कैलाश मेघवाल ने बताया बीकानेर शहर में 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी द्वारा संभाग स्तर पर शक्ति केंद्र संयोजक का आयोजन किया जाएगा जिसमें शक्ति केंद्र संयोजक से ऊपर की श्रेणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे व प्रबुद्ध नागरीक बैठक का आयोजन संभाग स्तर पर बीकानेर शहर में किया जाएगा।
सत्य प्रकाश आचार्य ने बताया प्रदेश नेतृत्व द्वारा चर्चा कर कार्यक्रम का स्थान तय कर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया जाएगा। Bikaner News

सहीराम दुसाद ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंडल स्तर पर टीम गठित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री मोहन सुराणा द्वारा किया गया। बैठक में महामंत्री दाऊलाल हर्ष,पाबूदान सिंह राठौड़,सवाई सिंह तंवर,नितिन नाई, आसकरण उपाध्याय, उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा,गोविंद कच्छावा,गोरी शंकर अग्रवाल,चम्पालाल गेदर,वेद व्यास,कुलदीप मोदी,अशोक प्रजापत,कुम्भाराम सिद्ध,दीपक पारीक,फारुख पठान,शिवरतन शर्मा,छैलू सिंह शेखावत, मंत्री विष्णु पूरी,सलीम जोईया,रामकुमार व्यास, प्रवक्ता मनीष सोनी,दिनेश सारस्वत,

मीडिया समन्वयक अशोक भाटी,विक्रम राजपुरोहित,कार्यालय मंत्री सुशील शर्मा,मंडल अध्यक्ष,आनद व्यास,शिव कुमार रंगा, विजय उपाध्याय,अमरदीप मारू, भंवरदास स्वामी,अमराराम,रामकरण सारण,बजरंगलाल,इंद्र ओझा,रामनिवास कस्वा,विनीत आसोप,रामदयाल मेघवाल,सूरजमल आड़,भंवर सिंह राठौड़,राजेश सियाग, मोर्चा अध्यक्ष, किशन चौधरी,असद राजा भाटी,ओम प्रकाश मीणा,जगदीश सोलंकी,धूड़ाराम डेलू,भंवरलाल जांगिड़,मधुरिमा सिंह,सरोज मरोठी,अशोक मीणा, जेठमल नाहटा,नारसिंह सेवग,विमल पारीक,अर्जुन कुमावत,सूरजमल उपाध्याय,मदन राजपुरोहित,रामेश्वर पारीक,अर्जुन पड़िहार उपस्थित रहे। Bikaner News

17 से 25 सितम्बर होगा सेवा सप्ताह – Bikaner News

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर भाजपा बीकानेर शहर व देहात द्वारा 16 सितंबर को काव्यांजलि कार्यक्रम करवाएगी, इनमें अटलजी की उन्हीं की आवाज में रिकॉर्ड की गईं कविताओं का पाठ होगा, अटल जी की स्मृति को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी की सभी इकाइयां अटल जी को काव्यांजलि देंगी, इस दौरान कवि सम्मेलन भी होंगे, इनमें कवियों द्वारा अटलजी पर लिखी गईं कविताओं का भी पाठ किया जाएगा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के निर्देशानुसार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से 25 सितम्बर दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन तक सेवा कार्यक्रम का आयोजन होगा, पूरा सप्ताह अटल जी की स्मृति में ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया जाएगा। Bikaner News

मानसिंह नरूका को मिलेगा बेस्ट एंटरप्रन्योर अवार्ड

युवा उद्यमी एवं शिवम डवलपर के प्रमुख मानसिंह नरूका को बेस्ट एंटरप्रन्योर का अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड जयपुर की संस्था फोकस भारत की ओर से दिया जाएगा। यह अवार्ड संस्था के 14 सितम्बर को शाम 5.30 बजे जयपुर स्थित क्लार्क्स आमेर होटल में वार्षिक सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। संस्था की कविता नरूका ने बताया कि समारोह में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कांग्रेस कमेटी राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान, एमएसीटी कोर्ट प्रतापगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेखा राठौड़, वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनियां, एनपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचशील जैन आदि अतिथि होंगे।

डॉटर्स आर प्रिशियस के साथ पोषण बनेगा जन आन्दोलन

प्रदेशभर सहित बीकानेर जिले में शुक्रवार 14 सितम्बर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉटर्स आर प्रिशियस महोत्सव तृतीय का आयोजन “बेटी पंचायत” के रूप में होगा। दूसरे चरण में जिले की लगभग 100 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों से बेटी बचाओ विषय पर व्यवहारिक संवाद स्थापित किया जाएगा। प्रथम चरण में 7 सितम्बर को 93 ग्राम पंचायतों पर बेटी पंचायतों का आयोजन कर 9,884 ग्रामीणों से संवाद किया गया था। इसके साथ ही पोषण माह के अंतर्गत ग्रामीणों से पोषण व कुपोषण उपचार पर भी संवाद किया जाएगा और संतुलित आहार पर जानकारी दी जाएगी। Bikaner News

 

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक श्री नवीन जैन द्वारा चलाई गई इस मुहीम में मूलतः बेटी-बेटे को लेकर प्रचलित अंतरों को भ्रम साबित करने और मिथ्या धारणाओं को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा। अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम श्रीमती आरुषि मलिक ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस दिन लगभग 2 हजार 467 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षित डैप रक्षकों द्वारा बेटी बचाओ का संदेश दिया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि इस माह में 25 एवं 28 सितम्बर को भी क्रमबद्ध रूप से बेटी पंचायतों का आयोजन किया जायेगा। अगले 2 चरणों में मिलाकर सितम्बर माह में जिले की समस्त 290 ग्राम पंचायतों तक सन्देश पहुँचाया जाएगा। महोत्सव के तहत ग्राम पंचायतों में पॉवर पाईन्ट प्रस्तुतिकरण तथा वीडियो क्लिप्स के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध मजबूत संदेश दिया जाएगा। विभाग द्वारा प्रशिक्षित ‘डेप रक्षक’ यानिकी डॉटर्स आर प्रिशियस रक्षक प्रातः 11 बजे से 5 बजे के बीच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केन्द्रों व अन्य सुलभ स्थानों पर पहुँचकर बेटी बचाओ का शोध आधारित संवाद आयोजित करेंगे। Bikaner News

एडीएनओ आरबीएसके डॉ. मनुश्री सिंह ने बताया कि डैप रक्षकों के रूप में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी, आयुष चिकित्सक, आशा सुपरवाइजर, मेलनर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट के अलावा शिक्षा विभाग से गुरुजन, आयुर्वेद विभाग से आयुष अधिकारी व महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर स्वयंसेवक के रूप में योगदान देंगे। “बेटी पंचायत” को लेकर जिला मुख्यालय व नोखा में 40 डेप रक्षकों / कन्या रक्षकों को ‘बेटियां अनमोल है’ संदेश प्रभावशाली ढंग से आमजन के दिलों में पहॅुचाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।