बीकानेर जिला टेंट व्यवसायी संघ बीकानेर के चुनाव घोषित, विनोद जोशी होंगे चुनाव अधिकारी

बीकानेर जिला टेंट व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय शंकर पंचारिया ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों का वर्ष 2018 – 2020 के लिए चुनाव 1 सितम्बर 2018 को प्रस्तावित किया गया है । चुनाव हेतु संघ द्धारा श्री विनोद जोशी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है । Bikaner News

संघ के सचिव मदन गोपाल पुरोहित ने बताया कि दिनांक 16 से 21 अगस्त 2018 को 11 बजे से सांय 5.00 बजे तक सदस्यता अभियान पवनपुत्र टेंट हाऊस, जस्सूसर गेट एवं बाकी के चुनाव कार्यक्रम बाबा गौतम टेंट हाऊस, गंगाशहर में 22 अगस्त 2018 को दोपहर 02 बजे तक अस्थाई मतदाता सूची प्रकाशन, 23 अगस्त 2018 को दोपहर 02 बजे मतदाता सूची में आपति दर्ज एवं भूल सुधार करवाई जा सकेगी ।

27 अगस्त 2018 को दोपहर 1.30 बजे स्थाई मतदाता सूची का प्रकाशन,  27 अगस्त 2018 को सांय 06 बजे तक नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि, इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच सांय 07 बजे तक और वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन, 28 अगस्त दोपहर 2 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी एवं इसी तिथि को दोपहर 04 बजे अंतिम प्रत्याशी सूची का प्रकाशन, दिनांक 01 सितम्बर 2018 को आवश्यकता होने पर प्रात: 9 से 2 बजे तक मतदान कार्यालय राजस्थान अकाऊंटेंटस एसोशियेशन, राजीव मार्ग, बीकानेर में होगा और मतदान के पश्चात ही मतगणना एवं परिणाम घोषित किये जायेंगे ।

पत्नी व साले द्वारा मारपीट के मामले में न्यायालय ने लिया प्रसंज्ञान

कोटगेट थाने में मारपीट के एक मामले में एफ आर दिये जाने के विरूद्ध प्रोटेस्ट याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बीकानेर ने पत्नी व साले के विरूद्ध प्रसंज्ञान लिया।

प्रार्थी के अधिवक्ता शरद राजपुरोहित के अनुसार सुथारों की बड़ी गुवाड निवासी किशन सुथार ने अपनी पत्नी व ससुराल वालो तथा अन्य के विरूद्ध दिनांक 20 अप्रैल 2017 को जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर कोटगेट थाने में दिनांक 21 अप्रैल 2017 को दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने मुल्जिमान से मिलीभगत कर एफ आर लगा दी।

जिससे नाराज होकर प्रार्थी किशन ने अपनी पत्नी संस्कृति, साले सनातन, स्वसुर ताराचंद व रामकुमार व्यास, आदि मुल्जिमान व पुलिस के विरूद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रोटेस्ट याचिका दायर की। जिस पर गवाहों के बयान व साक्ष्यों का अवलोकन करने व अधिवक्ता की बहस सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने अपराध बनना पाया व पुलिस द्वारा लगाई एफ आर को अस्वीकार करते हुए मुल्जिमान के विरूद्ध आपराधिक धाराओं में प्रसंज्ञान लिया व मुल्जिमान को न्यायालय के समक्ष तलब किया है।

सुनीता गौड़ को भ्राता शोक

पूर्व सांसद जमना बारूपाल ने शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ के बड़े भाई के निधन पर शोक व्यक्त किया।
गौड़ के बड़े भाई पवन कुमार शर्मा सहायक प्रशासनिक अधिकारी का लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया था। स्वर्गीय शर्मा के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राजकीय सेवा और सामाजिक क्षेत्र में वे व्यवहार कुशल और मृदुभाषी रहे ।

स्वतंत्रता सेनानी हीरा लाल शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय शर्मा ने हमेशा समाज हित में कार्य किया। उन्होंने अपनी छोटी बहन सुनीता को समाज हित और राजनैतिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने और परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।