ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर में एन. एस.एस. ईकाईयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ

ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर में आज से एन. एस.एस. ईकाईयों द्वारा ”सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 18.12.2018 से दिनाक 24.12.2018 तक किया जावेगा। आज के सात दिवसीय विशेष शिविर के शुभारम्भ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिस्टर निवेदिता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. रितेश व्यास उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव श्री ज्ञान प्रकाश बिश्नोई ने महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रकाश डाला। Bikaner News

उन्होने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में महिला सशक्तिकरण की महत्ती आवश्यकता है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. रितेश व्यास ने बतलाया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र स्वयं अपना और अपने समाज व देश का विकास कर सकते है। छात्रों को शिक्षा के साथ साथ रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर समाज को सकारात्मक संदेश देना चाहिए ताकि वे आम नागरिकों का पथ प्रदर्शन कर सके। इसके साथ ही समाज में महिलाओं की रक्षा के लिए विधि द्वारा अपनी प्राईवेट प्रतिरक्षा करने का अधिकार दिया गया है। Bikaner News

व्यक्ति स्वयं तथा अपने से हितबद्ध व्यक्ति की भी प्रतिरक्षा कर सकता है। महिलाओं को आज सशक्त होने की आवश्यकता है। ताकि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोका जा सके। इस हेतु नारी शक्ति को स्वयं मजबूत होकर दूसरों को भी प्रेरित करना होगा। महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. इकबाल अहमद उस्ता ने एन.एस.एस. ईकाई द्वारा महाविद्यालय व कच्ची बस्ती में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुऐ कहा कि देश में व्याप्त अशिक्षा एवं भ्रष्टाचार के कारण आम जनता अपने अधिकारों के प्रति सजग नही है।

छात्रों को समाज सेवा के कार्यो के प्रति जोड़ने का उचित माध्यम एन.एस.एस है इसलिए आम जनता में जन चेतना जागृत करने का कार्य युवा स्वयं सेवको का है जिसका निर्वहन उन्हे बखूबी करना चाहिए। व्याख्याता डाॅ. सीताराम ने छात्रों को स्वच्छता संदेश देते हुऐ कहा कि स्वयंसेवको को स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को स्वच्छ रहने का संदेश देना चाहिए तथा नागरिको को स्वच्छ पर्यावरण की महत्ता बताते हुऐ शौचालयों के उपयोग करने पर बल देना चाहिऐ। Bikaner News

श्री रतनलाल ने बतलाया कि समाज में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए युवाओं को अपने नागरिक दायित्वों का ज्ञान रखना चाहिए तथा लोगों को जल संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति जागृत करते हुऐ सामाजिक सरोकार अपनाना चाहिऐ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश कुमार ने स्वयंसेवको द्वारा विगत वर्ष में किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला और कहा कि आगामी सात दिवसों में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के साथ महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जावेगा।

इस अवसर पर अनेक प्रकार की सामाजिक गतिविधियां जैसे मतदाता जागरूकता, वृक्षारोपण, महिला शिक्षा, कन्या भ्रुण हत्या, स्वच्छता तथा साक्षरता, वन मिनट गेम शो, खेलकुद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन शिविर के माध्यम से किया जावेगा। आज के सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रारम्भ अवसर पर एन.एस.एस. के स्वयंसेवको ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं जनचेतना का संकल्प लिया। संगोष्ठी के अन्त में एन.एस.एस. प्रभारी ने उपस्थित व्याख्याताओं एवं समस्त स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुऐ सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल संचालन हेतु विश्वास दिलाया।

मुक्ति का हिंदी व राजस्थानी कहानी पाठ 23 दिसम्बर को – Bikaner News

मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में छठा कहानी पाठ का आयोजन रविवार 23 दिसम्बर को किया जाएगा। मुक्ति संस्था के सचिव कवि – कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि हर माह में आयोजित किया जाने वाला कहानी पाठ का आयोजन इस माह 23 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 10:30 बजे मार्डन मार्केट स्थित, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभागार में आयोजित होगा । उन्होंने बताया कि रविवार को अपनी हिन्दी कहानी का पाठ वरिष्ठ कथाकार डॉ .संजू श्रीमाली करेंगी तथा राजस्थानी कहानी पाठ युवा साहित्यकार मंजू सारस्वत करेंगी । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ .सुचित्रा कश्यप करेंगी। जोशी ने बताया कि इन कहानियों पर त्वरित प्रतिक्रिया प्रिया पुरोहित एवं मीनाक्षी स्वर्णकार रखेगी।

एसकेआरएयूः नवनियुक्त सहायक आचार्यों का इक्कीस दिवसीय आॅरियेंटेशन कोर्स शुरू

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में नवनियुक्त सहायक आचार्यों का इक्कीस दिवसीय ओरिएंटेशन कोर्स मंगलवार को मानव संसाधन विकास निदेशालय के सभागार में प्रारम्भ हुआ।

शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. बी. आर छीपा थे। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सहायक आचार्य, संस्थान के प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हुए समर्पण की भावना और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें। विश्वविद्यालय परिवार के जिम्मेदार सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभाएं। साथ ही मानवीय मूल्यों का अनुसरण करते हुए अपना और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।  Bikaner News

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. आई.पी. सिंह थे। उन्होंने ओरिएंटेशन का महत्त्व समझाया तथा कहा कि इक्कीस दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से सहायक आचार्यों को सीखने के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त सहायक आचार्य, विश्वविद्यालय की समस्त प्राथमिकताओं को अपनी प्राथमिकता समझें तथा इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए पूर्ण जिम्मेदारी से जुट जाएं।  Bikaner News

अध्यक्षता करते हुए मानव संसाधन विकास निदेशालय के निदेशक प्रो. आर. एस. यादव ने बताया कि यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम 7 जनवरी तक चलेगा। इसमें कृषि व गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि विज्ञान तथा अनुसंधान केन्द्रों पर कार्यरत 21 सहायक आचार्य भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के मेंडेट, अवकाश एवं इनके प्रकार, सूचना का अधिकार, शैक्षणिक मूल्य तथा तनाव प्रबंधन सहित विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण, विषय विशेषज्ञों के माध्यम से दिया जाएगा।

कोर्स काॅर्डिनेटर प्रो. आर. के. वर्मा ने प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में बताया तथा कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तहत संचालित राष्ट्रीय उच्च शिक्षा परियोजना के फेकल्टी विकास मद के तहत इस प्रशिक्षण का आयोजन हो रहा है। कोर्स कोर्डिनेटर डाॅ. अदिति माथुर ने आइस-बे्रकिंग सत्र का आयोजन करवाया। उन्होंने मानसिक दृढ़ता और परिपक्वता का सर्वाेपरि बताया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता, निदेशक तथा कार्यालय प्रभारी मौजूद रहे।

औधोगिक इकाइयों की समस्याओं के समाधान करने बाबत सौंपा ज्ञापन – Bikaner News

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष मित्तल एवं कन्हैयालाल लखाणी ने जिलास्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक में जिले के औधोगिक क्षेत्रों सहित औधोगिक इकाइयों की समस्याओं के समाधान करने बाबत ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रसाशन ए.एच.गौरी को सौंपा| ज्ञापन में बताया गया कि:-

1. रानीबाजार औधोगिक क्षेत्र की रोड नम्बर 12 से पट्टी पेड़ा रानीबाजार की और निर्मित मार्ग को आवागमन हेतु सुलभ करवाया जाए क्योंकि रानीबाजार औधोगिक क्षेत्र में बड़ी गाड़ियों का आवागमन रहता है और साथ ही औधोगिक क्षेत्र की मुख्य मार्ग पर छोटे छोटे दुपहिया एवं तिपहिया वाहनों का भी भारी ट्रेफिक रहता है जिससे इस मार्ग पर चल पाना भी मुश्किल हो जाता है और आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती है Bikaner News

रानीबाजार औधोगिक क्षेत्र की रोड नम्बर 12 से पट्टी पेड़ा रानीबाजार की और का रास्ता जो कि पूर्व में ही बना हुआ है जिस पर धीरे धीरे कब्जों के कारण यह मार्ग काफी संकड़ा हो गया है इस मार्ग को यदि सम्बन्धित विभाग द्वारा यातायात के लिए चौड़ा और सुलभ बना दिया जाए तो रानीबाजार औधोगिक क्षेत्र की मुख्य सड़क पर ट्रेफिक कम हो जाएगा और अप्रिय घटनाओं से भी निजात मिल सकेगी |

2. रिको स्थित औधोगिक इकाइयों को पेयजल आपूर्ति हेतु मिनी ट्यूबवेल लगाने की अनुमति दी जाए क्योंकि रिको लि. बीकानेर द्वारा मूलभूत सुविधाओं में पानी की सुविधा को सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने में असमर्थ है और साथ ही पानी की दरों में 6 गुणा तक बढ़ोतरी कर दी गयी है जो कि इस प्रतिस्पर्धा एवं मंदी के समय में वहन करना सूक्ष्म एवं लघु उधोगों के लिए सम्भव नहीं है और साथ ही इकाइयों को पूरा पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है |

3. रानीबाजार औधोगिक क्षेत्र की बिजली एवं सफाई व्यवस्था में सुधार करवाया जाए क्योंकि रानीबाजार औधोगिक क्षेत्र की सफाई एवं बिजली व्यवस्था दिन ब दिन बदतर होती जा रही है, पूरा क्षेत्र अँधेरे के आगोश में पड़ा रहता है जिससे क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है | वहीं दूसरी और क्षेत्र में नालियां कचरे से अटी पड़ी रहती है जिससे सारा पानी सडकों पर आ जाता है और सडकें टूट जाती है और सड़क टूटने से बने गड्ढे भी दुर्घटना का कारण बनते हैं |

4. रिको क्षेत्राधिकार में आने वाली इकाइयों के आगे नाला बनवाया जाए क्योंकि नाला नहीं बना होने से इकाई अपने दैनिक कार्यों में उपयोग के पानी को सही जगह विसर्जित नहीं कर पाती है और पानी सड़क पर फैलता है | जिससे औधोगिक क्षेत्रों की सडकें भी टूट रही है |

लेखाकर्मी खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन 19 दिसम्बर को

राजस्थान एकाउण्टेण्ट्स एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी के अनुसार संगठन के बेनर तले होने जा रही लेखाकर्मी खेलकूद प्रतियोगिता के प्रति लेखाकर्मीयों में भारी उत्साह है। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्गाटन दिनांक 19 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे राजीव गांधी मार्ग स्थित संगठन कार्यालय में होगा । उद्घाटन कार्यक्रम के अतिथि लेखा सेवा के अधिकारी संजय धवन, अरविन्द बिश्नोई एवं मुकेश यादव होंगे। Bikaner News

खेलकूद प्रतियोगिता संयोजक दिनेश गौड़ ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं के अंतर्गत टेबिल-टेनिस,बेडमिंटन, केरम,एथलेटिक्स ,क्रिकेट, बाॅली बाॅल लेखानियम क्विज, कबड्डी ,म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता 19 दिसम्बर से 6 जनवरी 2019 तक आयोजित होगी ।

खाजूवाला स्थित मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलम्बित

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा खाजूवाला स्थित महादेव मेडिकल स्टोर का लाइसेंस सात दिन के लिए निलम्बित किया गया है। सहायक औषधि नियंत्राक सुभाष चंद्र मुटनेजा ने बताया कि स्टोर पर निरीक्षण के दौरान अनियमिताएं पाई गई। इसके चलते 24 से 30 दिसम्बर तक स्टोर का लाइसेंस निलम्बित किया गया है।