कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न

OmExpress News / Bikaner / महारानी किशोरी देवी सी.सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी शुक्रवार को संपन्न हुई। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रेपिनो ग्रोवर व सुनीता कपूर के सान्निध्य में आयोजित प्रदर्शनी में स्कूल की छात्राओं ने हस्त शिल्प वस्तुओं व संकलित वस्तुओं का प्रदर्शन किया। Bikaner News

प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण विभिन्न देशों की मुद्राएं, ध्वज, डाक टिकट, प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपकरण व तरीके,काव्य अलंकरण आदि का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार को अतिथि अग्रवाल सभा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पीती व डाॅ.नीलम जैन ने प्रदर्शनी की सराहना की।

अनुशासन को सर्वोपरी मानकर छात्रा करें शिक्षा ग्रहण : श्रीमती गोयल

‘‘कर्तव्य पथ पर रहते हुए अनुशासन को सर्वोपरी मानते हुए छात्रों को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि वे समाज व राष्ट्र के प्रति सोच का सही उपयोग कर सके’’ यह उद्बोधन शुक्रवार को लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, दक्षिण विस्तार पवनपुरी में 200 छात्रा-छात्राओं को स्कूली गणेवश वितरण कार्यक्रम में जयपुर से पधारी प्रांतपाल लॉयन शकुन्तला गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में कही।

श्रीमती गोयल ने कहा कि श्रेष्ठ बनने के लिए हमेशा समय का सद्पयोग करें। कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लॉयन विनोद गोयल ने कहा कि सरकारी योजना के साथ साथ जनसहभागिता भी आवश्यक है ताकि छात्रों का विकास हो सके।  Bikaner News

इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सरोज मरोठी ने कहा कि सरकारी योजना के साथ जनसहभागिता भी आवश्यक है ताकि सरकारी विद्यालयो में संसाधनो के माध्यम से अध्ययनरत बालक बालिकाओ के विकास को आगे बढ़ाया जा सके। श्रीमती मरोठी ने कहा कि आगामी दिनों में क्लब द्वारा श्रीगोपाल सिंघानिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से इस विद्यालय के छात्रा-छात्राओं को स्वेटर, खेलकूद सामग्री वितरित की जायेगी तथा विद्यालय में झूलें लगाये जायेंगे।

श्रीमती सुमित्रा देवी ने सिंघानिया ट्रस्टी श्रीगोपाल सिंघानिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ऐसे पुनित कार्यों में आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लॉयन विजय शर्मा ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच से किया गया कोई भी परिश्रम अथवा कार्य जीवन को आगे बढ़ाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहें।

क्लब सचिव प्रमोद सक्सेना ने कहा कि व्यक्ति को दयालुता एवं भलाई के भाव से सेवा कार्य को आगे बढाने हेतु तत्पर रहना चाहिए इसी भाव को आगे बढाते हुए संस्था निरन्तर अनेकानेक समाजपयोगी कार्य करने की और अग्रसर है। शशांक सक्सेना ने कहा कि छात्रा लक्ष्य प्राप्ति के लिए शार्टकट को अपनाने के स्थान पर मेहनत करे और अपनी क्षमताआंे को विकसित करते हुए नैतिकता को बनाये रखते हुए कार्य करे तो निश्चित ही समाज उत्थान की और अग्रसर होगा।

रीजन चेयरपर्सन लॉयन सोहनलाल मिढ़ा ने कहा कि मानव जीवन में श्रम एवं सेवा की महता बताते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य को सुरूचिपूर्वक करने से मनुष्य को पीछे नही हटना चाहिए। संस्था प्रधान श्रीमती विमला मीणा ने आगुन्तको का स्वागत किया।  Bikaner News

इस मौके पर शंकुतला गोयल, विनोद गोयल , सोहनलाल मिढ़ा, अर्चना थानवी, शशांक सक्सेना को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अविनाश भार्गव, डॉ. टी.जी. भटनागर डॉ. मीना आसोपा, पुष्पा शर्मा, उमाशंकर आचार्य आदि उपस्थित थे। सभी आगुन्तकों का आभार शिक्षक नेता रवि आचार्य ने प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन गणेश कलवानी ने किया।

“सफलता अपनी मुट्ठी में” विषय पर कार्यशाला का आयोजन – Bikaner News

ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय बीकानेर की एन.एस.एस. की इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के आज चैथे दिन महाविघालय में “सफलता अपनी मुट्ठी में विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन राजस्थान पत्रिका एवं जिलेट गार्ड गु्रप के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोटिवेशन गुरू श्री धीरज कुमार उपस्थित थे।

कार्यशाला के प्रारम्भ पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ॰ बी॰ एल॰ बिश्नोई ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बताया कि छात्रों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि वे सफलता के पथ पर अग्रसर होकर स्वयं का व देश का विकास कर सकें। मोटीवेशन सत्र में धीरज सर ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास व सकारात्मक सोच पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि छात्र सुदृढ़ मानसिकता व सकारात्मक विचार के साथ सफलता की मंजिल को छू सकते हैं।

सभ्य समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ने व पहचान बनाने के लिए प्रत्येक छात्र को अपने शारीरिक , मानसिक, बोल-चाल आदि के भावों में सार्थक परिवर्तन लाकर उन्हें आत्मसात करना होगा जिससे वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के सचिव श्री ज्ञान प्रकाश बिश्नोई ने स्वयसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि धीरज सर के द्वारा बताये गये सुविचारों को अपना कर प्रगति हासिल की जा सकती है और शिक्षा के साथ-ंउचयसाथ इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों में गतिशीलता व मानसिक विकास में वृद्धि होती है।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश कुमार, व्याख्याता डाॅ॰ इकबाल अहमद उस्ता, श्री विद्याधर सैनी, डाॅ॰ योगेश पुरोहित, श्री देवेन्द्र सिंह, डाॅ॰ संतोष बिश्नोई तथा पुस्तकालय अध्यक्ष श्री रतन बिश्नोई उपस्थित थे तथा छात्रों को सम्बोधित किया तथा जीवन में व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सीताराम ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों व छात्र-छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक 28 दिसम्बर को – Bikaner News

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को गरिमापूर्वक,देश भक्ति भाव से मनाने के संबंध में 28 दिसम्बर शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक रूप से हिस्सा लेने के निर्देश जिला कलक्टर ने दिए है।  Bikaner News

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को जिला रसद कार्यालय एवं उपभोक्ता संरक्षण सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में दोपहर एक बजे रतन बिहारी पार्क के पास स्थित आनंद निकेतन परिसर (मोहता भवन) में संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी में उपभोक्ता के अधिकार एवं संरक्षण पर चर्चा की जाएगी । संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जमना बारूपाल,मुख्य वक्ता सुरेश के.व्यास होंगे तथा अध्यक्षता जिला रसद अधिकारी प्रतिभा देवोठिया करेंगी।

केन्द्रीय राज्यमंत्री रविवार को बीकानेर में

केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को सुबह 7.10 बजे रेल से बीकानेर पहुंचेंगे। वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद इसी रोज रात साढ़े दस बजे रेल द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

लेखाकर्मी खेलकूद प्रतियोगिता

राजस्थान एकाउटेन्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही लेखाकर्मी खेलकूद प्रतियोगिता तहत केरम एकल सेमीफाइनल में शुक्रवार को ंधर्मेन्द्र शर्मा ने पूनम व्यास को 29-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं केरम युगल के एक सेमिफाईनल में अमित छंगाणी व कपिल जोशी की जोड़ी ने पवन पारीक व श्रवण हटीला की जोड़ी को 29-22 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।  Bikaner News

खेलकूद प्रतियोगिता संयोजक दिनेश गौड ने बताया कि शतरंज खेल में लीलाधर जोशी ने सुखराज चैधरी को कमल सोलंकी ने हेमंत सिंघल ने शिव प्रजापत को नरेश अग्रवाल ने राजेश किराडू को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी ने बताया कि 22 व 23 दिसंबर को ऐथेलेटिक्स व क्रिकेट के मुकाबले शार्दुल स्पोर्टस स्कूल मैदान पर आयोजित होंगे।

उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना वर्ष 2018-19 हेतु आॅन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित

आयुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की अनुपालना में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना वर्ष 2018-19 हेतु आॅनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आॅन लाइन आवेदन 31 जनवरी 2019 तक किए जा सकेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में राजस्थान के मूल निवासी विद्यार्थियों हेतु अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति/विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग)/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में आॅन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं के लिए बीकानेर जिले के मूलनिवासी विद्यार्थी जो राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित एवं अध्ययनरत हैं,उनके द्वारा विभागीय वेबसाईट पर आॅनलाईन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 निर्धारित की गयी हैं।

23 दिसम्बर से 5 जनवरी 2019 तक शीतकालीन शिविर का आयोजन

वायु सेना स्टेशसन बीकानेर में वायु सैनिकों के बच्चों के लिए वायु सेना संगिनी कल्याण संगठन (क्षेत्रीय परिश्चम) वायु कमान मुख्यालय, भारतीय वायु सेना के तत्वावधान में 23 दिसम्बर से 5 जनवरी 2019 तक शीतकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में हिस्सा लेने वाले बच्चों की आयु सीमा 11 से 18 वर्ष निधारित की गई है। दो भागों में आयोजित शिविर का प्रथम चरण 23 से 29 दिसम्बर तक व दूसरा चरण 30 दिसम्बर से 5 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को बीकानेर के विभिन्न पर्यटन स्थलों तथा सांस्कृतिक महत्व के स्मारकों का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त शिविर में गर्म हवा के गुब्बारे उड़ाना, पैरा सेलिंग, पावर हेंग ग्लाइडिंग तथा ऊंट की सवारी आदि रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

वेटरनरी विष्वविद्यालय में प्री-पीजी टेस्ट 23 दिसम्बर को – Bikaner News

वेटरनरी विष्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में वर्ष 2018-19 सत्र की स्नातकोत्तर और पीएच.डी. डिग्री में प्रवेष के लिए प्री-पीजी टेस्ट 23 दिसम्बर (रविवार) को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक आयेजित किया जाएगा। टेस्ट के संयोजक प्रो. सुनील मेहरचंदानी ने बताया कि प्री-पीजी टेस्ट की मेरिट के आधार पर वेटरनरी काॅलेज, बीकानेर, स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा षिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर और वेटरनरी काॅलेज, नवानियां (उदयपुर) में विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर और पीएच.डी. की सीटों पर प्रवेष दिया जाएगा। टेस्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

वेटरनरी काॅलेज में “स्पिरीट-2018”, चतुर्थ वर्ष स्नातक की पुरूष और महिला टीमों ने बैडमिन्टन के खिताब जीते

वेटरनरी विष्वविद्यालय के इन्टर क्लास टूर्नामेंट के “स्पिरीट-2018“ में स्नातक चतुर्थ वर्ष की पुरूष और महिला टीमों ने बैडमिन्टन के खिताब अपने नाम कर लिए। खेलकूद प्रभारी डाॅ. प्रवीण पिलानिया ने बताया कि विजेता टीमों ने पुरूष बैडमिन्टन में स्नातक द्वितीय वर्ष को तथा महिला वर्ग में प्रथम वर्ष को परास्त किया। क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को चतुर्थ वर्ष स्नातक ने अंतिम वर्ष स्नातक को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेष कर लिया।

शनिवार को क्रिकेट का फाइनल तृतीय वर्ष स्नातक और चतुर्थ वर्ष स्नातक के मध्य खेला जाएगा। एथलीट के मुकाबलों में 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में सतानंद और महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजबाला प्रथम स्थान पर रहे। जेवलिन थ्रो में सुषीला ने महिला वर्ग में तथा पुरूष वर्ग में मनीष मीणा प्रथम रहे। शाॅटपुट में षिवम् शर्मा और डिस्कथ्रो में लादूराम ने प्रथम स्थान हासिल किया।

यूसीमास अबेकस 13वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कल जयपुर में – Bikaner News

यूसीमास अबेकस की 13वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कल 22 दिसम्बर 2018 को जयपुर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की विभिन्न कैटगरी में बीकानेर के मुरलीधर व्यास काॅलोनी स्थिित सेन्टर से 32 छात्र और छात्राएं भाग लेगें। इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से करीब 5000 बच्चे भाग लेंगे जिसमें से विजेता प्रतिभागियों को 23 दिसम्बर को जयपुर में होने वाले भव्य समारोह में ट्राॅफी प्रदान की जायेगी। Bikaner News

इसी क्रम में सेन्टर की डायरेक्टर श्रीमति विजयलक्ष्मी आचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को मात्र 8 मिनट के समय में गणित के 200 सवालों को हल करके अपनी मानसिक क्षमता का परिचय देना होगा। श्रीमति आचार्य ने बताया कि यूसीमास अबेकस 5 से 13 साल के बच्चों के लिए अद्वितीय पाठ्यक्रम है जिसके माध्यम से बच्चे बिना पेन, पेसिंल और केलकुलेटर के ही गणित के सवालों का जबाब पलक -हजयपकते ही दे पाते हैं।

लक्ष्मीनाथजी पंचामृत शनिवार को

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिगसर मास के अन्तर्गत शनिवार को प्रातः 7 बजे श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर में लक्ष्मीनाथ बाल भोग मित्र मंडल की ओर से पुजारी शंकर सेवग के सानिध्य में नगर सेठ लक्ष्मीनाथजी को  9 क्विंटल पंचामृत का भोग लगाया जाएगा और वितरण किया जाएगा। मण्डल निवेदन करता है सभी दर्शनार्थी सुबह 7 बजे पंचामृत का प्रसाद लेने अवश्य पधारे।

38 वां स्थापना दिवस एवं निशुल्क नेत्र जांच शिविर 23 दिसम्बर को

नर सेवा नारायण सेवा को समर्पित समिति जनजीवन कल्याण सेवासमिति के “सेवा के 38 साल बेमिसाल” कार्यक्रम में 38 वां स्थापना दिवस एवं निशुल्क नेत्र जांचशिविर 23 दिसम्बर रविवार को दोपहर 3.00 बजे दम्माणी हैरिटेज, बाबा रामदेव पार्क के सामने,नत्थूसर गेट के बाहर मनाया जाएगा । महासचिव डॉ.एम.एल.व्यास ने बताया कि 23 दिसम्बर रविवारको सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है ।

उपाध्यक्ष डॉ.अजय जोशी ने बताया कि जांच शिविर के पश्चात नगर की विभूतियों का सम्मान कियाजाएगा, समिति के जनोपयोगी कार्यक्रमों की जानकारी एवं नये वर्ष में प्रारम्भ किए जाने वाले कार्यक्रमोंकी जानकारी दी जाएगी । अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने बताया कि 431 वें निशुल्क जांच शिविर मेंअमेरिका एवं हैदराबाद से प्रशिक्षित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.नितिन कल्ला अपनी सेवाएं देंगे । अग्रिमरजिस्ट्रेशन के लिए जनजीवन कल्याण सेवा समिति के मोबाइल नम्बर 9829404476 पर सम्पर्क कर सकते हैं।