“निरामया” कार्यक्रम में 223 मेडिकल स्टूडेंट्स ने 37 गाँवों में जगाई स्वास्थ्य की अलख

OmExpress News / Bikaner / स्वस्थ गाँव होगा तो स्वस्थ राजस्थान होगा, इस मूलमंत्र पर आधारित “निरामया” कार्यक्रम का पहला अभियान बुधवार को चलाया गया। जिले के भावी डॉक्टरों ने गाँवों में जाकर स्वास्थ्य व स्वच्छता जनजागरण की अलख जगाई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, सेनीटेशन एंड हाईजीन व स्वस्थ जीवन शैली से जोड़ने का प्रयास किया गया और साथ ही सही पोषण व रोगों से बचाव के उपाय भी बताए गए। Bikaner News

सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि “निरामया” कार्यक्रम में बीकानेर व प्रदेश के अन्य 6 जिलों, अजमेर, जयपुर, कोटा, झालावाड, जोधपुर एवं उदयपुर के चिन्ह्ति गांवों में राजकीय एवं निजी मेडीकल कालेजों के विद्यार्थियों द्वारा आमजन को प्रिवेन्टिव हैल्थ केयर एंड हैल्दी लिविंग स्टाईल के बारे में जानकारियां दी जा रही हैं। “निरामया” कार्यक्रम आंध्र प्रदेश के अत्यंत सफल 2017 में लागू “स्वास्थ्य विद्या वाहिनी” से प्रेरित है।

प्रथम चरण में अब 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 14 नवम्बर एवं 28 नवम्बर को फिर अभियान चलाया जायेगा। दो चरणों में आयोजित होने वाले इस निरामया कार्यक्रम में जागरूकता की कुल दस थीम रहेंगी। जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि मेडिकोज द्वारा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं जीवन वाहिनी 104 अथवा 108 एम्बूलेन्स सेवा इत्यादि जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी गांव-ढाणियों के निवासियों को जानकारी दी गई। Bikaner News

मेडिकल चैराहे से चली महारैली

आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने बताया कि प्राचार्य डॉ. आर.पी. अग्रवाल के निर्देशन में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 223 विद्यार्थी, 37 मेंटर, 112 टीमों में विभक्त होकर प्रातः 9 बजे 37 वाहनों के माध्यम से जिले के चयनित 37 गाँवों के लिए महारैली के रूप में रवाना हुए। इस अवसर पर अभियान के नोडल डॉ. अभिषेक क्वात्रा, डॉ. कीर्ति शेखावत व डॉ. लोकेश कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

गाँवों में पहुंचकर आंगनवाड़ी अथवा अन्य तय स्थान पर ग्रामीणों को इकठ्ठा कर स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। प्रत्येक गाँव के 25 घरों का सर्वे कर महत्वपूर्ण सूचनाएं जुटाई गई। क्षेत्र के चिकित्साधिकारियों, आशा सुपरवाईजर, एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया। Bikaner News

परिवार से करें स्वच्छता की शुरुआत : डॉ जोशी

बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ गोपाल जोशी ने कहा है कि अहमें स्वच्छता की शुरूआत अपने परिवार से करनी होगी। डॉ जोशी बुधवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो कोटा इकाई के द्वारा मुरलीधर व्यास कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में स्वच्छ भारत अभियान पर विशेष जन चेतना जागरूकता अभियान के मुख्य समारोह बोल रहे थे। Bikaner News

उन्होंने कहा कि स्वच्छता को एक परंपरा के रूप में विकसित करने की कड़ी में परिवार पहली कड़ी है। जिस प्रकार शरीर के लिए भोजन आवश्यक है उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधों का संरक्षण भी अत्यंत आवश्यक है अतः हम सबको अपने शरीर,अपने परिवार, अपने मोहल्ले को सर्वप्रथम स्वच्छ रखने की शुरुआत करनी होगी।

कार्यक्रम प्रभारी रमेश स्वामी के द्वारा कार्यक्रम का परिचय दिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे 5 कार्यक्रम बीकानेर शहर में 18 से 28 तारीख तक आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें खेलकूद, चित्राकला, स्वच्छ घर स्वच्छ आंगन, मौखिक प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं फोटो प्रदर्शनी चलचित्रा प्रदर्शन के माध्यम से आमजन को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ने का एवं चेतना पैदा करने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। Bikaner News

कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के सचिव डॉ नितिन गोयल, स्थानीय पार्षद शांति देवी, मोहर सिंह यादव,नरेंद्र प्रभाकर, समाजसेवी गोकुल जोशी, मिशन संस्थान के निदेशक डॉ. महेश सारण, नगर निगम से उपेंद्र मीणा, लियाकत अली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर जनचेतना रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण विषय पर भी उपयोगी जानकारी दी गई। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

डूंगर कॉलेज को उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान सम्मान – Bikaner News

राजकीय डूंगर कॉलेज को उच्च शिक्षा के क्षेत्रा में उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान का सम्मान प्राप्त हुआ है। सम्भाग के सबसे बड़े महाविद्यालय को 24 से 25 सितम्बर तक उच्च शिक्षा विभाग व मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर के होटल क्लाकर््स आमेर में आयोजित उच्च शिक्षा कॉन्क्लेव में इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक ने बताया कि कॉलेज को शैक्षणिक गुणवत्ता एवं ढांचागत सुविधाओं की दृष्टि से इस सम्मान से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के भौतिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र मंगल को भौतिक शास्त्रा के विभिन्न प्रयोगों को लर्निंग बाइ डूंइंग के आधार पर प्रदर्शन के लिये राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत किया गया। समारोह में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्राी प्रकाश जावेड़कर एवं उच्च शिक्षा मंत्राी किरण माहेश्वरी, मणिपुर के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्राी टी. राधेश्याम और उतराखण्ड के शिक्षा मंत्राी धन सिंह रावत उपस्थित थे। Bikaner News

मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि कॉन्क्लेव में राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों और राजकीय व निजी संस्थाओं के बीच किये गये कुल दस एमओयू में डूंगर कॉलेज ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय और सरदार पटेल मेडीकल कॉलेज, बीकानेर के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर किये। डूंगर कॉलेज की ओर से गये प्रतिनिधि मण्डल में डॉ. जयभारत सिंह, डॉ. नरेन्द्र भोजक, डॉ. चन्द्र शेखर कच्छावा, डॉ. शशिकांत सहित सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. दिग्विजय सिंह भी शामिल रहे। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर छात्रा संघ अध्यक्ष रामनिवास सहित सभी छात्रा संघ प्रतिनिधियों एवं संकाय सदस्यों ने बधाई दी। Bikaner News

सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम 28 को – Bikaner News

परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 28 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 तक संभाग मुख्यालय पर वन डे रोड सेफ्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि कार्यक्रम रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्रा स्थित रोड संख्या 4 के राजमंदिर प्लॉट नम्बर 4 में आयोजित किया जाएगा। इसमें संभाग के सभी जिलों के हितधारक विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

एसबीआई बैंक ने स्वीकृत की बीएसएफ में फौजी भाइयों हेतु प्याऊ

भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय द्वारा बीएसएफ परिसर में फौजी भाइयों के लिए स्वच्छ एवं शीतल जल हेतु एक मिनी वाटर हट मय आरओ प्लांट की स्वीकृति दी है | उपमहाप्रबंधक बिपिन गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक हरीश राजपाल एवं बीएसएफ डीआईजी यशवंत सिंह ने बताया कि इनरव्हील क्लब बीकानेर के द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक से बीएसएफ प्रांगण में एक मिनी वाटर हट बनवाने का आग्रह किया था और अध्यक्ष पुष्पा सिंगी एवं सचिव विनीता दुजारी के इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया गया है और 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के आदेश प्रदान कर दिए गए हैं | Bikaner News

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक बीएसएफ शाखा प्रबंधक मंजू सहारण, मनोहर सिंह, इनरव्हील क्लब से सरिता करनानी, अन्नू पेडीवाल, गुंजन अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित हुई | बीएसएफ के डिप्पटी कमांडेंट बाबूलाल के मार्गदर्शन में यह समस्त सामाजिक सरोकार का उपक्रम किया जा रहा है |

स्वदेशी सप्ताहः ‘स्वदेशी को प्रोत्साहन’ विषयक संगोष्ठी आयोजित

स्वदेशी जागरण मंच, आदर्श विद्या मंदिर रघुनाथसर कुआं और देश प्रेमी क्रांतिकारी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान् में स्वदेशी सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को आदर्श विद्या मंदिर और भीनासर स्थित मनोरमा विद्यालय में ‘स्वदेशी को प्रोत्साहन’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास, गोरधन सारस्वत, मधुसूदन व्यास और बिंदु शर्मा ने अपने विचार रखे। Bikaner News

घनश्याम व्यास ने कहा कि गांवों को आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी की ओर बढ़ना जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक भारतीय को पहल करनी होगी। सारस्वत ने बताया कि स्वदेशी सप्ताह की शुरूआत 25 सितम्बर को हुई। इस दौरान 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनमें जागरूकता रैली, प्रदर्शनी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन में स्वदेशी के प्रति चेतना जगाना है।

पोषण मेला हुआ आयोजित, जिला कलक्टर गुप्ता ने मेला का किया शुभारंभ

पंचायत समिति बीकानेर परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय पोषण मेला और पंचायत समिति द्वारा लाभार्थी कार्यशाला बुधवार को आयोजित हुई जिसमें 3 हजार सेे अधिक लोगों ने शिरकत की। जिला कलक्टर डॉ.एन.के.गुप्ता, पंचायत समिति बीकानेर प्रधान श्रीमती राधादेवी,डॉ.विमला डुकवाल,जिला परिषद के मुख्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत ने इसमें अतिथि के रूप में शिरकत की। Bikaner News

जिला कलक्टर ने कहा कि स्कूल नहीं जाने वाली 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को राज्य सरकार पोषण की सुविधा दे रहीं है। इस योजना मेें चिन्हित किशोरी बालिकाओं को 155 ग्राम बेबीमिक्स प्रतिदिन प्रति लाभार्थी 300 दिन पूरक पोषाहार से लाभान्वित किए जाने का प्रावधान है। संबंधित विभाग इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करें,जिससे इसका लाभ लाभार्थी को मिल सके।

उन्होंने कहा कि किशोरी बालिकोें को प्रतिदिन यह पोषाहार मिलने पर कैलारी ऊर्जा एवं 18-20 ग्राम प्रोटीन मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोेजन से बालिकाए स्वास्थ्य के प्रति सावचेत रहेगी। उन्होंने जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें अपने घर-परिवार और मोहल्ले में सफाई के प्रति संवेदनशील बनना होगा। पंचायत समिति प्रधान राघा देवी ने पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी ।

मेला में स्वयं सहायता समूह,होम सांईस कॉलेज तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा देशी व्यंजन तैयार किए गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 100 से अधिक किशोरी बालिकों के रक्त की जांच की। आंगनबाड़ी केन्द्र की किशारी बालिकों को प्रतीक रूप में नेपकिन का वितरण किया गया। मेला में रंगोली,पोषण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोेजन तथा अंकुरित मंूग,मोठ,चना की चाट के अलावा देशी भोजन लोगों ने ग्रहण किया। Bikaner News

इनकी रही भागीदारी- महिला एवं बाल विकास विभाग कीे उपनिदेशक रचना भाटिया ने बताया कि पोषण मेला में महिला एवं विकास विभाग ने पोषण के बारे में,पंचायती राज विभाग ने विभिन्न लाभार्थी योजनाओं की,देव स्थान विभाग और स्वीप कार्यक्रम के तहत लगी स्टॉल पर मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्टाल लगाकर पोषण विषय का प्रतिपादन तथा प्रदर्शन किया गया। Bikaner News

कठपुतली के माध्यम से रंगारंग प्रदर्शन मेले का मुख्य आकर्षण रहा और पिज़्ज़ा बर्गर जैसे जंक फूड के बड़े बड़े राक्षस यह बता रहे थे कि हमें खाओगे तो हम एक दिन तुम्हें खा जाएंगे । विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा पोषण विषय पर तैयार किए गए पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। उन्होंने बताया कि स्थानीय खाद्य पदार्थ मेला स्थल के फूड कोर्ट में उपलब्ध कराया गया,जिसे यहां पहुंचे लोगों ने उचित मूल्य में प्राप्त किया।

इसमें चूल्हे पर बनी बाजरे की रोटी ,चटनी और साथ में गरमा गरम कढ़ी की थाली ,जो स्वयं सहायता समूह द्वारा मेला स्थल पर महज 70 रूपये में उपलब्ध करवाई । इसके अलावा राबड़ी और छाछ , स्प्राउट की चाट , पोहे आदि का भी लोगों ने स्वाद लिया। मेले में कृषि विभाग ने कैसे आप अपने ही घर पर एक छोटा सा किचन गार्डन लगाकर पोषण प्राप्त कर सकते हैं का प्रदर्शन,आयुर्वेद विभाग ने मस्तिष्क और आत्मा के पोषण का लाइव प्रदर्शन किया।

योग के द्वारा इलाज का नुस्खा वैद्य द्वारा योग करके समझाया गया। होम साइंस कॉलेज की छात्राओं ने मोटे अनाज जैसे बाजरा किन्नौए और कैसे इनसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर खाए जा सकते हैं के बारे में जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र पर मिलने वाला पोषाहार के भांति भांति के व्यंजनों ,रेसिपी ,छोटे बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर निशुल्क हेल्थ चेकअप भी किया गया।  Bikaner News

विश्व पर्यटन दिवस पूर्व संध्या पर एनआरसीसी हुई रौचक गतिविधियां

विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) उष्ट्र पर्यटन महत्व को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को विभिन्न आकर्षक पर्यटन गतिविधियों का आयोजन किया गया। केन्द्र निदेशक डॉ.एन.वी.पाटिल ने इस अवसर पर बताया कि अनुसंधान के अलावा राजस्थान तथा केन्द्र अधिदेश में पर्यटन महत्व को ध्यान में रखते हुए विश्व पर्यटन दिवस की पूर्व संध्या पर यह पहल की गई ताकि अधिकाधिक पर्यटक केन्द्र को जानें व यहां आकर आनंद पाएं।
डॉ.पाटिल ने कहा कि बदलते परिवेश में उष्ट्र पालन व्यवसाय को अलग-अलग आयामों में स्थापित करना होगा।

यह केन्द्र ऊँट संबंद्ध होने के कारण इसे अपने प्रमुख दायित्व के रूप में लेता है तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ-साथ इस व्यवसाय के संरक्षण हेतु व्यावहारिक गतिविधियां भी आयोजित करता है ताकि इनके माध्यम से ऊँट पालकों की आमदनी में बढ़ोत्तरी की जा सके।

इन पर्यटन गतिविधियों में मुख्यतः ऊँट दौड़, सन्-सेट पोईंट पर ऊँट गाड़ी सवारी, उष्ट्र गाड़ी सवारी एवं कैमल मिल्किंग आयोजित की गई जिसमें देशी व विदेशी पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया व इनकी प्रशंसा भी की। एनआरसीसी आने वाले पर्यटकों का आदर सत्कार भी किया। इस अवसर पर पर्यअकों ने ऊँटनी के दूध से बने विभिन्न दुग्ध उत्पादों-कुल्फी, कॉफी, सुगन्धित दूध आदि का रसास्वादन भी किया। Bikaner News

वन्य प्राणी सप्ताह एक अक्टूबर से

उप वन संरक्षक, वन्यजीव की ओर से एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक 64 वां वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी। विद्यार्थियों को वन्य प्राणियों,उनकी सुरक्षा, संख्या व जैव विविधता के बारे में जानकारियां दी जाएगी।

उप वन संरक्षक जयदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता विभन्न वर्गों में होगी, इनमें किसी भी स्कूल का विद्यार्थी निःशुल्क हिस्सा ले सकेगा। ड्राइंगसीट व उत्तर पुस्तिकाएं विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के पहले दिन एक अक्टूबर को गांधी नगर में नरेन्द्र भवन के पास स्थित संवित् शिक्षण संस्थान सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में सुबह नौ बजे वन्यप्राणी सप्ताह शुरू होगा तथा मेरा प्रिय वन्य प्राणी, वन्य जीव एवं पर्यावरण विषयक प्रतियोगिता होगी।

सप्ताह के तहत 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे संवित् शिक्षण संस्थान सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में वन्य प्राणियों से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी। वहीं 4 अक्टूबर को वन्य प्राणियों एवं उनके प्राकृत आवास से अवगत करवाया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता होगी, जिसका विषय ’’पर्यावरण एवं मानव जीवन में वन्य जीवों का महत्व विषय रखा गया है। Bikaner News

संवित शिक्षण संस्थान में ही 5 अक्टूबर को सुबह आठ बजे वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , 6 अक्टूबर को संभाषण प्रतियोगिता वन्य प्राणी एवं जैव विविधता विषय पर होगी। सप्ताह का समापन 7 अक्टूबर को शाम चार बजे पारितोषिक वितरण के साथ होगा।

नुक्कड़ नाटक से अधिकाधिक संख्या में मतदान का संदेश

महारानी सुदर्शन महाविद्यालय की छात्राओं ने बुधवार को कचहरी परिसर व सार्दुल सर्किल के पास मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। Bikaner News

कॉलेज की व्याख्याता डॉ.विजय लक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शित नाटकों में अधिकाधिक मतदान करने, मतदान प्रक्रिया, वोटिंग मशीन, दिव्यांग मतदाताओं को प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी रोचक तरीके से दी गई। छात्राओं के नाट्यदल में आयुषी सहल, सरिता जनागल,ज्योति पंडित, मुस्कान पारीक, पूनम गहलोत, खुशबू स्वामी, मीनाक्षी पंवार, अनुप्रिया साध, तन्वी गहलोत, सुमन बिश्नोई और सरिता कस्वां शामिल थीं।

लाईलाज रेबीज का टीकाकरण ही बचाव का उपायः कुलपति प्रो. शर्मा

विश्व रेबीज दिवस (28 सितम्बर) के अवसर पर शुक्रवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय में पालतू श्वानों का निःषुल्क एन्टी रेबीज टीकाकरण षिविर आयोजित किया जाएगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा है कि विषाणु जनित रेबीज रोग पागल श्वानों के काटने से फैलने वाली एक जानलेवा बीमारी है जिसके हो जाने के बाद चिकित्सा संभव नहीं है। इससे बचाव के लिए एन्टी रेबीज टीकाकरण आवश्यक है। Bikaner News

विश्व में रेबीज रोग से प्रतिवर्ष हजारों लोगों की मृत्यु हो जाती है। एशिया और अफ्रीका महाद्वीप इससे सर्वाधिक पीडि़त क्षेत्र हैं। रेबीज (हिड़किया) रोग के ग्रसित श्वान के काटने से यह रोग मनुष्य सहित अन्य पशु गाय, भैंस, घोड़ा, गर्दभ, भेड़, बकरी व सूअर में भी हो जाता है। वेटरनरी कॉलेज के मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि वेटरनरी विश्वविद्यालय और केनाइन वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में श्वानपालक अपने श्वान का निःशुल्क टीकाकरण करवाने के लिए पहुँच सकते हैं। Bikaner News

इस अवसर पर टीकाकृत श्वान को नगर निगम की ओर से जारी रेबीज टोकन भी प्रदान किए जायेगें। भारत सरकार के अधिनियम-1959 के अनुसार श्वान रखने वाले श्वानपालक के पास यह टोकन होना जरूरी है। पूर्व में पंजीकृत श्वानों के टोकन का नवीनीकरण भी किया जाएगा। केनाइन वेलफेयर सोसायटी, सचिव प्रो. अनिल आहुजा ने बताया कि श्वििर में श्वानपालकों को रेबीज के प्रति जागरूक करने के लिए मुद्रित सामग्री प्रदान कर फिल्म शो का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

गौशाला व डेयरी प्रबंधन के वैज्ञानिक गुर सीखे

गौपालन विभाग और वेटरनरी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संभाग के गौशाला प्रबंधकों और डेयरी संचालकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों से आए 23 संभागियों ने शिरकत की। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने प्रशिक्षण के समापन पर सभी संभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि गौशाला प्रबंधकोें को गोबर व गौमूत्र की उपयोगिता के अनुसार आय सृजन के उपाय करने चाहिए। Bikaner News

राजुवास के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एस.सी. गोस्वामी ने गौशालाओं को शहर के घूमन्तु पशुओं को आश्रय देने का आग्रह किया। राजुवास के प्रसार शिक्षा निदेशक व प्रशिक्षण के समन्वयक प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन बुधवार को संभागियों ने पशुधन अनुसंधान केन्द्र, कोड़मदेसर का भ्रमण करवाकर और साहीवाल व कांकरेज गौनस्लों और बीकानेरी चोखला भेड़ नस्लों के वैज्ञानिक रख-रखाव और उपयोगिता के कार्यों को देखा। Bikaner News

गौपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा और डॉ. आर.एन. कच्छवाहा ने डेयरी फार्म प्रबंधन, अवसंरचना, उपकरणों का रख रखाव दुग्ध उत्पादों के निर्माण और विपणन के बारे में जानकारी दी। Bikaner News