bikaner sar samachar

स्मृति शेष नमन कार्यक्रम 31 दिसम्बर को

OmExpress News / बीकानेर / प्रेरणा प्रतिष्ठान, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान और पर्यटन लेखक संघ के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक श्रद्धांजलि का कार्यक्रम सोमवार 31 दिसम्बर को अपरान्ह 4.00 बजे मरुधर हेरिटेज के विनायक सभागार में आयोजित किया गया है । Bikaner News

प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने बताया कि वर्ष 2018 में नगर की जिन विभूतियों का निधन हो गया उनके कार्यों से उन्हें याद करते हुए सामूहिक श्रद्धासुमन का कार्यक्रम “स्मृति शेष नमन” के माध्यम से पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी ।

शब्दरंग के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि “स्मृति शेष नमन” कार्यक्रम में अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा, शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य और सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा होंगे । कार्यक्रम का संचालन युवा कवि-कथाकार संजय आचार्य ‘वरुण’ करेंगे ।

गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारियों का लेकर बैठक आयोजित – Bikaner News

जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है,इसे पूर्ण गरिमा और उत्साह से मनाया जाए। पूरे शहर में पर्व का माहौल लगे,इसके लिए सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की जाएगी तथा पूर्व संध्या पर रविंद्र रंगमंच पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य समारोह राजकीय डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा ।  Bikaner News

गौतम शुक्रवार को कलक्टर सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्धारित समय पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। सभी राजकीय कार्यालयों प्रातः 7 से 8 बजे तक, जिला कलक्टर निवास पर प्रातः 7ः30 बजे तथा कलक्ट्रेट में 8 बजे ध्वजारोहण होगा।
उन्होंने बताया कि करणी सिंह स्टेडियम परेड निरीक्षण तथा मार्च पास्ट की सलामी होगी।

मार्च पास्ट में पुलिस, बोर्डर एवं अरबन होमगार्ड, तीसरी एवं दसवीं आरएसी बटालियन, एनसीसी छात्र-छात्राएं, स्काउट, गाइड, सोफिया एवं बीबीएस स्कूली की टुकड़ियां भाग लेंगी। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा।

गौतम ने बताया कि समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक लोक नृत्य, भारतीयम्, व्यायाम एवं योग प्रदर्शन किए जाएंगे। मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षरता एवं सतत शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, वन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, नगर निगम, जिला उद्योग केन्द्र, नगर विकास न्यास, पीएचइडी, जिला परिषद एवं कृषि विभाग के अलावा परिवहन विभाग एवं ट्रेफिक पुलिस द्वारा भी झांकी निकाली जाएगी।

उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि झांकियों की विषय वस्तु की जानकारी 23 जनवरी को शाम 5 बजे तक अतिरिक्ति जिला कलक्टर (शहर ) को आवश्यक रूप से उपलब्ध करवा दी जाए।

सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविंद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का ही आयोजन किया जाए। उन्होंने इसके लिए 6 सदस्य एक कमेटी का गठन किया है। सांस्कृतिक संध्या के संपूर्ण संयोजन का कार्य करने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नगर को मुख्य प्रभारी तथा उपनिदेशक जनसंपर्क को संयोजक नियुक्त किया गया है ।

समिति में सचिव नगर विकास न्यास,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक व प्रारंभिक) तथा सहायक निदेशक पर्यटन को शामिल किया गया है। समिति द्वारा गंणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास 23 जनवरी को रविंद्र रंगमंच पर देखेंगे तथा कार्यक्रमों का चयन किया करेंगे।

पुरस्कार और प्रशंसा पत्र के लिए 20 तक होंगे आवेदन – Bikaner News

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उल्लेखनीय सेवाएं साहित्यकारों,विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं,खिलाड़ियों,समाजसेवी संस्थाओं दानदाताओं ,भामाशाह एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इनके साथ ही राज्य कार्मिकों एवं अधिकारियों के लिए भी उल्लेखनीय, विशेष कार्य करने वालों का भी सम्मान किया जाएगा।  Bikaner News

जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 20 जनवरी तक आवेदन प्रस्तुत करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि जिस कार्मिक का नाम सम्मानित करने के लिए नामांकित कर रहे हैं,उसके विरुद्ध किसी तरह की विभागीय जांच तो नहीं चल रही है।

पूर्वाभ्यास और मुख्य समारोह में पेयजल की पुख्ता हो व्यवस्था

जिला कलेक्टर ने कहा की मुख्य समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा किए जाने वाले व्यायाम प्रदर्शन सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए पूर्वाभ्यास किया जाएगा। पूर्वाभ्यास के दौरान छात्रा-छात्राओं तथा मार्च पास्ट में शामिल पुलिस कार्मिकों आदि के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसी तरह गणतंत्र दिवस के दिन छात्र-छात्राओं के लिए मुख्य मंच के सामने जहां छात्र-छात्राएं व झांकियां खड़ी होगी,वहां भी पेयजल की माकूल व्यवस्था होनी चाहिए।

डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में साफ सफाई पर नगर निगम द्वारा विशेष ध्यान रखा जाए । निगम के अधिकारी गणतंत्र दिवस तक नियमित रूप से भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लेंगे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर ) शैलेंद्र देवड़ा,नगर विकास न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी उमाशंकर किराडू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। Bikaner News

केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री मेघवाल दो दिवसीय दौरे पर – Bikaner News

केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दो दिवसीय दौरे पर शनिवार सुबह बीकानेर पहुंचेंगे । मेघवाल दस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा रविवार 30 दिसंबर को रात्रि 10.30 बजे रेल द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

डॉ.जयचन्द्र शर्मा संगीत के इतिहास पुरुष थे : भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’

संगीत मनीषी डॉ.जयचन्द्र शर्मा जन्म शताब्दी समारोह की चौथी कडी में आज श्री संगीत भारती और वरिष्ठ नागरिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ ने साहित्य, संस्कृति और संगीत पर विस्तार से बताते हुए कहा साहित्य एवं संगीत एक दूसरे के पूरक हैं । संगीत सभी को एक सूत्र में जोडता है । गीजू भाई ने शिक्षा व जयचन्द्रजी ने संगीत में बडा योगदान दिया, इनमें काफी समानता है ।

पं.विष्णुनारायण भातखंडे ने जो जो काम किया संगीत में डॉ.जयचन्द्र शर्मा ने भी वैसा ही अनुकरणीय काम किया है । डॉ.जयचन्द्र शर्मा संगीत के इतिहास पुरुष थे जिन्होंने संगीत में नए-नए सार्थक प्रयोग किए । उपस्थित श्रोताओं ने जिज्ञाशावश प्रश्न भी किए जिनका उत्तर भवानीशंकर व्यास एवं डॉ.मुरारी शर्मा ने दिए । अतिथियों ने डॉ.जयचन्द्र शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा ने स्वागत करते हुए डॉ.जयचन्द्रजी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर बताया । संचालन करते हुए कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने डॉ.जयचन्द्र शर्मा द्वारा प्रकाशित आलेखों के बारे में विस्तार से बताया और खेल-खेल में संगीत शिक्षण पद्धति की जानकारी दी । वरिष्ठ नागरिक समिति की तरफ से शिक्षाविद शिवनामसिंह ने सभी के प्रति आभार माना ।

कार्यक्रम में एन.डी.रंगा व मोहनलाल जांगीड और ओम कुबेरा ने भवानीशंकर व्यास को स्मृति चिन्ह चिन्ह, दुपट्टा भेंट किया । मोहनलाल मारु, डॉ.एस.एन.हर्ष, डॉ.बसंती हर्ष, डॉ.एम.एल.व्यास, संगीतज्ञ एल.एन.सोनी, वरिष्ठ चित्रकार मुरलीमनोहर माथुर, वरिष्ठ रंगकर्मी बी.एल.नवीन, प्रेमनारायण व्यास, मोहम्मद फारुख, शक्तिनन्दन भनोत, ऋषिकुमार अग्रवाल, ब्रह्मप्रकाश गुप्ता, पृथ्वीराज रतनूं, मुनीन्द्र अग्निहोत्री, डॉ.शंकरलाल स्वामी, डॉ.राजभारती शर्मा की साक्षी रही ।

मानस पाठी परिवार प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता के आज के परिणाम

आज दिनांक 28.12.2018 को मानस पाठी परिवार के द्वारा आयोजित प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच पूगल रोड़, बजरंग धोरे के पास स्थित किसन गार्डन में हुए। आज का प्रथम मैच केवल इलेवन और बाली इलेवन के मध्य खेला गया जिसे बाली इलेवन ने 67 रन से जीता।

मैन आॅफ द मैच अवार्ड बाली इलेवन के शुभम पुरोहित (95 रन) को मिला। दिन का दूसरा मैच जामवंत इलेवन और कुश इलेवन के मध्य हुआ जिसेे जामवंत इलेवन ने 67 विकेट से जीता। मैन आॅफ द मैच का अवार्ड विनिंग इलेवन के रूपकिशोर व्यास (5 विकेट) को दिया गया।

कल तीन मैच होंगे जो कि क्रमशः अंगद इलेवन और नल इलेवन, व कुश इलेवन और निशाद इलेवन एवं जामवंत इलेवन व लव इलेवन के मध्य खेला जाएगा।

बीकानेर जिले में रिको लिमिटेड की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु सुझाव पत्र रिको मुख्यालय भिजवाया

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल ने प्रबंध निदेशक रिको से बीकानेर जिले में रिको लिमिटेड की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु मांगे गए सुझावों के लिए एक सुझाव पत्र रिको मुख्यालय जयपुर को भिजवाया |

पत्र में बताया गया कि वर्तमान में रिको लिमिटेड बीकानेर में टेक्नीकल स्टाफ की कमी काफी परेशानी का सबब बन रही है और रिको द्वारा ऑनलाइन प्रणाली भी लागू की हुई है और ऑनलाइन प्रणाली में सिस्टम में सुधार का अधिकार यूनिट हेड को मिलना चाहिए |

ट्रांसफर इंडस्ट्रीयल एरिया के औधोगिक भूखंडों को रहवासीय एवं व्यावसायिक में परिवर्तन करने की योजना बनाई जानी चाहिए | भूखंड आवंटन होने के बाद भूखंड से सम्बन्धित कार्यवाही मुख्यालय जयपुर की बजाय स्थानीय स्तर पर ही की जाए |

बीकानेर रिको कार्यालय में उधमियों की समय समय पर आने वाली समस्याओं के समस्याओं के समाधान हेतु उधमियों की मूल पत्रावलियां निर्णय हेतु मुख्यालय जयपुर भेजी जाती है, जिस कारण अनावश्यक समय विलम्ब होता है और यदि यूनिट कार्यालय स्तर पर ही कुछ अधिकार क्षेत्र दे दिए जाते है तो समस्याओं का समाधान तुरंत हो सकेगा |

उधमी आर्थिक मंदी के चलते अपने उधोग परिसर में से कुछ हिस्सा अगर बेचना चाहता है तो उसको भूखंड का 10% अधिभार वहन करना पड़ता है इसे 2% किया जाए | वर्तमान नियमानुसार यदि को व्यापारी/ऊधमी रिको औधोगिक क्षेत्र में किसी पार्क को गोद लेकर उसका विकास करवाना चाहे तो उसके लिए ऊधमी का 50 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना आवश्यक है इस राशि को घटाकर 50 लाख से 1 करोड़ किया जाए |

रिको की पानी की दरें लगभग सेंकडों गुणा बढा दी गयी है ऐसे में अपनी इकाई के सफल संचालन हेतु इकाइयों को रिको से एक मिनी ट्यूबवेल लगाने की परमिशन दी जाए जिसकी लाइन मात्र 1 इंच की हो और इसकी क्षमता 5 हजार लीटर की दैनिक हो ताकि उधमी अपने उधम का सुचारू संचालन कर सके | रिको से 1-1 फायर ब्रिगेड गाड़ियां सभी औधोगिक क्षेत्रों में दिलवाई जाए ताकि आगजनी जैसी दुर्घटनाओं से समय पर काबू पाया जा सके |