bikaner sar samachar

‘वाटर मैनेंजमेंट प्लान’ पर की चर्चा

बीकानेर। जिला कलटर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिले के ‘वाटर मैनेंजमेंट प्लानÓ की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया। केन्द्रीय भू-जल बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एस.के. जैन ने बताया कि जिले में पानी की उपलब्धता, मांग एवं इसके समुचित उपयोग की दृष्टि से ‘वाटर मैनेंजमेंट प्लान’ तैयार किया जाएगा। इसके तहत जिले में पेयजल के अलावा खेती, उद्यानिकी तथा औद्योगिक उपयोग के लिए पानी के संसाधनों की उपलब्धता तथा इनकी क्षमता वृद्घि की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सिंचाई, भू-जल, कृषि, उद्यानिकी विभाग तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित विभिन्न विभागों के समन्वय की जरूरत रहेगी। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में गत दस-बारह वर्षों की क्रॉप पेटर्न, इसमें हुए बदलाव, कम पानी में अधिक पैदावार की संभावनाओं, स्प्रिंकलर एवं बूंद-बूंद सिंचाई पद्घति की स्थिति सहित कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित सभी बिंदुओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। बैठक के दौरान जिले में पेयजल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता पर भी चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल वितरण, संसाधनों, टीडीएस की स्थिति तथा भावी कार्य योजना के संबंध में तथ्यात्मक रिपोर्ट दी जाए। इसी प्रकार जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाओं में भूजल अथवा सतही जल की कमी से आने वाली परेशानियों तथा इसके निदान के संबंध में भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले में उपलब्ध जल संसाधनों को बेहतरीन उपयोग हो, प्लान में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। बैठक में उपनिदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. उदयभावन, काजरी के डॉ. एन.डी. यादव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के साक्षात्कार 10 अप्रैल को

बीकानेर। लूणकरनसर तहसील के रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए साक्षात्कार उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहाकार समिति द्वारा 10 अप्रैल को जिला रसद अधिकारी कार्यालय में प्रात: 11 बजे से लिए जाएंगे। जिला रसद अधिकारी गौतम चंद जैन ने बताया कि आवेदकों को साक्षात्कार पत्र भिजवाए जा चुके हैं। यदि किसी आवेदक को साक्षात्कार के लिए पत्र प्राप्त नहीं हुआ हो, तो भी वह निर्धारित तिथि को मूल दस्तावेज के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकता है।

जनवरी, फरवरी व मार्च माह के लिए लेवी चीनी का उपावंटन

बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जनवरी, फरवरी व मार्च माह के लिए लेवी चीनी का उपावंटन किया गया है। जिला कलक्टर (रसद) अनिल गुप्ता ने बताया कि बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के लिए 28.50 क्विंटल, बीकानेर तहसील के लिए 64.44 क्विंटल, कोलायत तहसील के लिए 53.61, श्रीडूंगरगढ़ के लिए 63.51, पूगल तहसील 14.28, खाजूवाला के लिए 6.21, लूणकरनसर तहसील के लिए 60.87, नोखा के लिए 72.60 तथा छतरगढ़ के लिए 9.54 क्विंटल सहित कुल 373.56 क्विंटल लेवी चीनी का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय अन्न योजना के तहत चयनित परिवारों के राशनकार्ड जिन उचित मूल्य दुकानदारों के यहां पंजीकृत हंै, वहां से एक किलोग्राम चीनी प्रति राशनकार्ड प्राप्त की जा सकेगी।

चाइनीज मांझा एवं धातुओं के मिश्रण से तैयार धागे की बिक्री व उपयोग प्रतिबंधित

बीकानेर। जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत चाइनीज मांझा एवं धातुओं के मिश्रण से तैयार धागे की बिक्री व उपयोग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, जिले में अक्षय तृृतीया पर की जाने वाली पतंगबाजी में चाइनीज मांझे के उपयोग से आमजन, पक्षियों को हानि पहुंचने की संभावना है। साथ ही इसके उपयोग से बिजली के तारों को छूने से आने वालेे करंट से मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक संपत्ति के नुकसान का गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। अत: जिले की सीमाओं में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के चाइनीज मांझा, जिसमें धातुओं का मिश्रण लगा हुआ है, का प्रयोग हाईटेंशन लाईन के समीप नहीं करेगा व चाइनीज मांझा एवं धातुओं के मिश्रण से तैयार धागे की बिक्री व उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे तथा एक माह या उससे पूर्व निरस्त कर दिये जाने पर उस दिनांक तक प्रभावी रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग चलाया जा सकेगा।

जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 11 अप्रैल को

बीकानेर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक 11 अप्रैल को प्रात: 11 बजे, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर के सेठिया ने दी।

विश्व पृृथ्वी दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बीकानेर। विश्व पृृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु पौधारोपण, रैली, सद््भावना खेल, पर्यावरण मेला, सेमिनार, निबंध-पोस्टर प्रतियोगिता, आमसभा, संगीतसभा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने मंडल वन अधिकारी को निर्देश दिए कि विश्व पृृथ्वी दिवस पर, संबंधित विभागों के समंवय से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

 

स्काउट गाइड आर्गेनाइजर संगोष्ठी सम्पन्न

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड बीकानेर मण्डल की सत्र 2018-19 में गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से मण्डल के सर्कल आर्गेनाइजर की दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मण्डल चीफ कमिश्नर विजयशंकर आचार्य एवं मण्डल कमिश्नर गाइड प्रो. विमला मेघवाल सहित विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया। मण्डल चीफ कमिश्नर विजयशंकर आचार्य ने स्काउट गाइड के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे सभी प्रकार के अवसरों पर सजग रहना चाहिए, जिसमें समुदाय की सेवा निहित हो। मण्डल कमिश्नर गाइड प्रो. विमला मेघवाल ने बताया कि बीकानेर मण्डल की स्काउट गाइड के क्षेत्र में एक विशेष पहचान रही है, जिसके कारण पिछले कई वर्षों से स्काउट की कमिश्नर शील्ड मण्डल को मिली है। उन्होंने मण्डल से अपनी गतिविधियों में नवीनता का समावेश करने की अपील की। बैठक में सहायक राज्य संगठन आयुक्त घनश्याम व्यास ने राज्य मुख्यालय द्वारा प्राप्त लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए सत्र 2017-18 की उपलब्धियों का वार्षिक मूल्यांकन प्रस्तुत किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण ने राज्य मुख्यालय द्वारा अनुमोदित वार्षिक कलेण्डर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने मण्डल के सामुदायिक प्रोजेक्टों पर चर्चा की। बैठक में बीकानेर से सी. ओ. स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, हनुमानगढ से सी. ओ. स्काउट भारतभूषण, श्रीगंगानगर से सी. ओ. स्काउट रामजस लिखाला, चूरू से सी. ओ. गाइड गगनदीप कौर, झुंझुनू से सी. ओ. स्काउट महेश कालावत, एवं सी. ओ. गाइड सुभिता गिल ने भाग लिया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शनिवार को आयोजित होगी मैराथन

बीकानेर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता के उद्देश्य से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। बीकानेर मण्डल मुख्यालय के सी. ओ. जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। मैराथन गांधी पार्क से प्रात: 8 बजे प्रारम्भ होकर पूर्णसिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल होते हुए जिला कलक्टर कार्यालय के आगे सम्पन्न होगी। मैराथन में स्काउट गाइड एव छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे।