बीकानेर। बाबा चेतन धूणे के पास बहुजन समाज पार्टी की बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य एक विधानसभा में पांच-पांच बैठक आयोजित करना था। बैठक में महानगर शहर अध्यक्ष अताउल्ला ने कहा कि बसपा का मिशन बड़ा ही पवित्र मिशन है। अपना मतदान करते समय ऐसे व्यक्ति को चुनना है जो हमारे समाज यानी सर्वसमाज का भला कर सकता है।

Pratap & Pratap

जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ हो, अगर विकल्प के रुप में देखें तो एक ही पार्टी है वह है बहुजन समाज पार्टी जो सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की नीतियों पर चलती है। हमें आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा बसपा उम्मीदवार को जिताकर भेजना है तभी जाकर बहुजन नायक काशीराम साहब का सपना साकार होगा।

अताउल्ला ने कहा कि देश की आजादी के बाद मंत्रीमण्डल में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को प्रथम कानून मंत्री बनाया तथा संविधान प्रारुप समिति के अध्यक्ष बनाया। 26 जनवरी 1950 को भारत देश गणतंत्र राज्य बना बाबा साहेब द्वारा। लिखित संविधान को लागू किया जाकर बाबा साहेब 1951 में हिन्दू कोड बिल सांसद में लेकर आये, परन्तु नेहरुजी ने उसे पेश करने नहीं दिया था तब घोषणा की कांग्रेस जलता हुआ घर है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय यात्रा पर प्रदेश प्रभारी राजस्थान भगवान सिंह बाबा बीकानेर आएंगे।

पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष मो. शरीफ लोदी ने कहा कि इस दुनिया में ताकतवर की बात मानी जाती है। क्योंकि तुलसीदासजी ने रामायण में दर्शाया है कि समरथ को ना दोष दो गुंसाई अर्थात् जिसके पास ताकत होती है उसका कोई दोष नहीं है। अब तक आपने जाना है। यही वह सही है तो क्या जानो क्या मानो बाबा साहब के विचारों को आगे बढ़ाओ।

सर्वसमाज में भाईचारा बनाओ इसी तर्ज पर यूपी में बसपा की चार-चार बार सरकार रही है अब हमें राजस्थान प्रदेश में बसपा सरकार बनाना है। इस मौके पर अर्जुनराम नायक, गोपाल, सुरेंद्र कंडारा, ओमप्रकाश, मो. शरीफ, शाहरुख, नोमान, सुरेश देवड़ा, महेंद्र, कालूराम, सुखदेव, दीनदयाल, प्रभुराम नायक आदि मौजूद थे।