pak_ceasefire_violation

 

pak_ceasefire_violation
पाक ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, सेना के दो जवान शहीद

श्रीनगर। शुक्रवार रात को पाकिस्तानी सेना द्वारा बीएसएफ की चौकियों पर की गई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए। घटना तंगधार सेक्टर की है, जहां एक बम धमाके में  दो सैनिक शहीद हो गए। इनके अलावा एक महिला की भी फायरिंग में मौत हो गई। वहीं आठ अन्य नागरिक घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती क राया गया है। वहीं पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत का बीएसएफ करार जवाब दे रही है। अभी तक भारतीय सेना ने पाक रेंजर्स के पांच जवान ढेर कर दिए। 

पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिले में सीमा के पास के गांवों और बॉर्डर पर स्थित 13 भारतीय चौकियों को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी सेना ने रातभर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलिया बरसाई हैं और गोले दागे हैं। एक बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सिविल एरिया और बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाना शुरू किया। उसके बाद रातभर भारतीय सीमा पर फायरिंग करते रहे।

पाक सेना की फायरिंग का बीएसएफ के जवानों ने करारा जवाब दिया और दोनों तरफ से हो रही फायरिंग सुबह तीन बजे रूक गई। लेकिन गुरूवार सुबह सात बजे पाक सेना ने दोबारा से फायरिंग शुरू कर दी जो कि रूक-रूक कर अभी भी जारी है। कठुआ से 300 लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। पुलिस का कहना है कि हम लोग फायरिंग के रूकने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि उसके बाद और ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा सके। 

सीमा के पास के इलाके के लोग बंकरों में छुपे हुए हैं और उन्हें बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। गोलाबारी के कारण कई लोग अपने गांवों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। सांबा और कठुआ के सीमावर्ती गांवों मानयारी, पानसार, बोबिया, लोंडी, सदेचक, चैलारी, चाचवाल, मांगू चाक, रेगाल, मावा, साधो और चाक फाकिरा में कई परिवार पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण दूसरे स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं। 

हम अच्छे संबंध चाहते हैं : राजनाथ
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहता है और पाकिस्तान को संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं करना च ाहिए। राजनाथ ने पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने से संबंधित सवालों के जवाब में कहा, “”पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और हम अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। लेकिन पाकिस्तान सरकार को भी पहल करनी चाहिए, ताकि संघर्ष विराम का उल्लंघन न हो।””

राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से हाथ मिलाया था और यह संदेश दिया था कि “हम न सिर्फ हाथ मिलाना चाहते हैं, बल्कि संबंधों में मजबूती भी चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “”इसके बावजूद पाकिस्तान क्यों हमेशा संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है?””