बीकानेर। प्रतिष्ठित कवि और अध्येता श्री चन्द्रशेखर जोशी के प्रथम काव्य संग्रह का लोकार्पण समारोह 24 अक्टूबर बुधवार को होगा ।  लोकार्पण समारोह के संवाद संयोजक कवि- कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि इस अवसर पर नगर के ग्यारह  साहित्यकारों को सखा गौरव सम्मान से समादृत किया जाएगा । सखा गौरव सम्मान सर्वश्री भवानीशंकर व्यास “विनोद”, डॉ उमाकान्त गुप्त, डॉ श्रीलाल मोहता, श्री मधु आचार्य “आशावादी”, डॉ मुरारी शर्मा, श्री बुलाकी शर्मा, श्री राजेन्द्र जोशी , श्री नदीम अहमद नदीम , श्री नटवरलाल व्यास, श्री मनमोहन कल्याणी एवं श्री ज्योतिप्रकाश रंगा को कवि चन्द्रशेखर जोशी के प्रथम काव्य संग्रह के लोकार्पण अवसर पर सखा गौरव सम्मान अर्पित किया जाएगा। सखा संगम के सचिव शिक्षाविद भगवान दास पडिहार ने  बताया कि कलासन प्रकाशन द्वारा प्रकाशित एवं चन्द्रशेखर जोशी द्वारा रचित काव्य संग्रह “एक संध्या सखा सागर में” का लोकार्पण बुधवार 24 अक्टूबर, शरद पूर्णिमा को होगा। रंगा ने बताया कि सखा संगम एवं मुक्ति संस्था के तत्वावधान में  स्थानीय धरणीधर रंगमंच श्रीरामसर रोड पर बुधवार को शाम 05:15 बजे लोकार्पण समारोह होगा ।

  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास “विनोद” करेंगे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार- आलोचक डॉ श्रीलाल मोहता होंगे। पडिहार  ने बताया कि लोकार्पण अवसर पर कवि चन्द्रशेखर जोशी अपनी चुनिन्दा कविताओं का वाचन करेंगे एवं लोकार्पित कृति पर प्रतिष्ठित साहित्यकार नदीम अहमद नदीम  पत्र वाचन करेंगे।
मुक्ति संस्था के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष  ने बताया कि चन्द्रशेखर जोशी की अनेकों  रचनाओं का प्रकाशन पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है ।(PB)