राजस्थान के मुख्य आयकर आयुक्त का सम्मान
बीकानेर। राजस्थान के मुख्य आयकर आयुक्त प्रदीप कुमार (आईआरएस) के बीकानेर आगमन पर होटल बसंत विहार में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल व कर सलाहकार संघ द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर एक संवाद कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय व्यापारियों एवं कर सलाहकारों द्वारा कर प्रणाली एवं विधि की पालना में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की।

साफा पहनकर व शॉल ओढाकर किया स्वागत

इस मौके पर मुख्य आयकर आयुक्त को मण्डल के अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल ‘फन्ना बाबू’ ने साफा पहनाया वहीं मण्डल सचिव कन्हैयालाल बोथरा व मोतीलाल सेठिया ने शॉल ओढ़ाया। सुरेंद्र पटवा व बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया। स्वागत भाषण कन्हैयालाल बोथरा ने दिया। इस मौके पर नरपत सेठिया व अनंतवीर जैन ने मैच मिस मैच की बात रखी साथ ही स्कूटनी सम्बन्धित समस्याओं का जिक्र किया। इसके अलावा आयकर सम्बन्धी जिज्ञासा का समाधान को लेकर भी संवाद हुआ।

[huge_it_slider id=”11″]

समारोह में मौजूद प्रधान आयकर आयुक्त रामस्वरुप मीणा को मक्खनलाल अग्रवा ने साफा पहनाया वहीं नरपत सेठिया व पंडित जयदेव ने शॉल ओढ़ाया। स्मृति चिन्ह प्रदान करने वालों में घनश्याम लखाणी व गेवरचंद मुसरफ शामिल थे। समारोह में मौजूद जुगल राठी, वेदप्रकाश अग्रवाल, रतन लाल सोमाणी, हेतराम गौड़, अब्दुद मजीद खोखर, राजेश गोयल, विष्णु पुरी, विजय जैन, राजेंद्र डीडवाणिया ने अतिथियों का गुलदस्ता एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी का आभार मण्डल के अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल ने जताया।

इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त प्रदीप कुमार ने भरोसा दिलाया कि किसी को भी अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा अगर किसी तरह की शिकायत हो तो सम्बन्धित अधिकारी या स्वयं उनसे व्यक्तिगत सम्पर्क किया जा सकता है। व्यापारियों-उद्यमियों से मिल बैठकर उनमी समस्याओं को सुना जाएगा और निदान किया जाएगा। कुमार ने मैच मिस मैच के सम्बन्ध में जो भी त्रुटि आएगी उसको सुधारकर उसका निवारण किया जाएगा।