Chota Rajan Arrested
Chota Rajan Arrested
अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन इंडोनेशिया में गिरफ्तार

नई दिल्ली । भारत में कई हत्‍याओं के केस में वांछित राजेंद्र सदाशिव निकलजे जिसे दुनिया अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन के नाम से जानती है, को इंडोनेशिया में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाली पुलिस के प्रवक्ता हेरी वियानतो ने एएफपी को बताया कि आस्‍ट्रेलियन पुलिस से मिली एक गुप्‍त सूचना के आधार पर इंडानेशियाई अधिकारियों ने रविवार को राजन को सिडनी से बाली के एक चर्चित रिजॉर्ट में जाते हुए हिरासत में लिया।

55 साल का यह गैंगस्टर दो दशकों से फरार था और साल 1995 से ही इंटरपोल ने इसे वॉन्टेड लिस्ट में डाल रखा था। वियांटो ने एएफपी को बताया, हमें कल (रविवार को) एक हत्या के लिए रेड नोटिस के बारे में कैनबरा पुलिस से सूचना मिली थी। हमने कल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। फिर हमें पता चला कि यह शख्स भारत में 15 से 20 हत्याओं को अंजाम दे चुका है। वियानतो ने कहा, ‘बाली पुलिस इंटरपोल और भारतीय अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए थे।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निकलजे को जल्द ही भारत भेज दिया जाएगा।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई संघिय पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कैनबरा में इंटरपोल ने इंडोनेशिया अधिकारियों को अलर्ट किया था, जिसने कि ‘भारतीय अधिकारियों के आग्रह पर निकलजे को गिरफ्तार किया गया।’ इंटरपोल की वेबसाइट के मुताबिक, निकलजे मुंबई का रहना वाला है और वह हत्या और अवैध हथियार रखने एवं उनके इस्तेमाल का आरोपी है।