जीवन रक्षा हॉस्पिटल का शुभारंभ

बीकानेर। सार्दुलगंज में जीवन रक्षा हॉस्पिटल का शुभारंभ शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ। (Jeevan Raksha Hospital) हॉस्पिटल का शुभारंभ चिकित्सकों के माता-पिता के कर कमलों से किया गया। हॉस्पिटल के चिकित्सकों का मानना है कि जीवन देने वालों के हाथों से ही इस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है। इन्हीं के आशीर्वाद से ईश्वर ने हमें लोगों की सेवा का करने का मौका दिया है। शुभारभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, एस. पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल, कुलपति बी. आर. छींपा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

एस.पी. गोदारा ने कहा कि चिकित्सक धरती के भगवान होते हैं और कहा भी गया है कि ‘पहला सुख निरोगी काया’ इसलिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें, बीमारी को बढऩे से पहले ही उपचार करवाने से हालात नियंत्रण में रहते हैं हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. पवन चौधरी ने बताया कि पूर्णतया वातानुकूलित हॉस्पिटल में 70 बैड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मोडयूलर ऑपरेशन थियेटर, संपूर्ण सुविधायुक्त पीआईसीयू, एनआईसीयू, डायलिसिस, पेन क्लिनिक, वर्टाइगो क्लिनिक, सभी तरह की कैंसर सर्जरी, कीमोथैरेपी, बेरियाट्रिक सर्जरी, आधुनिक उपकरा युक्त लैबोरेट्री की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

इसी तरह पेट का दूरबीन से ऑपरेशन व आधुनिकतम फार्मेसी की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रबंधक डॉ. चौधरी ने बताया कि हॉस्पिटल में निश्चेतना एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. धनपत डागा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भावना दास, जनरल फिजिशियन डॉ. विकास पारीक, जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. देवेन्द्र पुरोहित, कान, नाक व गला रोग एवं मुंह और गला कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण छींपा, डॉ. नितिन गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. चेतन श्रीवास्तव, नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुचिता बोथरा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुगीता पारीक, ऑडियोलोजिस्ट एवं स्पीच थैरेपिस्ट मोहित ओझा की सेवाएं मिल सकेगी। डॉ. चौधरी ने बताया कि हॉस्पिटल में जल्द ही भामाशाह कार्डधारक भी योजना के तहत अपना इलाज करा पाएंगे। इसकी प्रक्रिया चल रही है। हॉस्पिटल के जनरल वार्ड भी वातानुकूलित सुविधा से युक्त और संक्रमण से मुक्त है। उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य ध्येय रोगियों को कम कीमत पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है।