बीकानेर। भाजपा कोलायत के महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि कोलायत उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को मगरा शिक्षण संस्थान परिसर में राजकीय महाविद्यालय की विधिवत शुरूआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संवित सोमगिरी महाराज ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जयवीरसिंह भाटी, भाजपा नेता अंशुमान सिंह भाटी एवं इनके अलावा किसान नेता हुकमाराम बिश्नाई, भाजपा नेता रामकिशन आचार्य, बज्जू कृषि मण्डी समिति अध्यक्ष खींवसिंह भाटी, भाजपा नेता भूपसिंह भाटी, प्राचार्य कौशिक मंचासीन थे। कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के तेलचित्र पर दीप प्रज्जिवलत कर विधिवत शुरूआत की।

कार्यक्रम में प्रधान जयवीरसिंह भाटी ने कहा कि लोककल्याणकारी कार्यों के लिए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी हमारे लिए हमेशा पै्ररणास्त्रोत हैं जिसके तहत पूर्व में भलूरी पुर्नवास, कपिल सरोवर सफाई कार्य, अमर जवान स्मार की स्थापना, पटाखा अग्नि कांड के बाद लोगों को पुर्नस्थापित करवाना और इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय की विधिवत शुरूआत होना उन्ही की ही इच्छा शक्ति एवं संकल्प का परिणाम है। अध्यक्षता कर रहे है संवित सोमगिरी महाराज ने कहा कि संस्कृति की ओर लेकर जाने वाली शिक्षा की आवश्यकता है, शिक्षा के क्षेत्रों को राजनीति का अखाड़ा बनाने के बजाय अगर गुरूकुल के रूप में स्थापित एवं संस्कारित किया जावे तो देश एवं प्रदेश के विकास को कोई नहीं रोक सकता है। संवित सोमगिरी महाराजा ने इस दौरान कपिल सरोवर की सफाई के कार्य के लिए एवं खारी चारनान ग्राम में खेल मैदान की स्थापना के लिए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, प्रधान जयवीरसिंह भाटी एवं खारी चारनान सरपंच को साधुवाद ज्ञापित करते हुए लगागार रूप से सभ्य समाज की सेवा करने का प्रवचन दिया। भाजपा नेता अंशुमानसिंह भाटी ने कहा कि जनता की हर संवदेनशील मांग पर कार्यवाही करने के लिए पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी दिन रात जुटे हुए हैं और यह उनके संकल्प का परिणाम ही है कि गत 06 तारीख को महाविद्यालय की घोषणा हुई और 06 तारीख को विधिवत शुरूआत हो रही है। वक्ताओं के उद्बोधन के उपरान्त सवित सोमगिरी महाराज, प्रधान जयवीरसिंह भाटी एवं भाजपा नेता अंशुमानसिंह भाटी ने फीता काटकर राजकीय महाविद्यालय का उद्घाटन किया।

इस मौके पर भाजपा नेता रामकिशन आचार्य, किसान नेता हुकमाराम बिश्नाई, व्यापार मण्डल अध्यक्ष गणेशमल पंचारिया, मंगेजसिंह भाटी, भूपसिंह भाटी आदि ने सम्बोधित किया। मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री आसकरण उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था संचालन समिति में युद्धवीरसिंह रावलोत, जयसिंह भाटी, मुरली सैन, खंीयाराम सैन, नेमुसिंह ईन्दा, महेन्द्रसिंह भोलासर, करणाराम खारी, ओमप्रकाश गेदर, समुन्द्रसिंह गोगडिय़ावाला, भवानसिंह खारा सहित कई युवा जुटे हुए थे।(PB)