बीकानेर। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार अपराध प्रतिबंधक एवं मानवाधिकार कमेटी का अधिवेशन (स्थापना दिवस) रविवार को वेटरनरी आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार देवड़ा ने बताया की अधिवेशन मुख्य अतिथि गायत्री शक्तिपीठ, सागर के अधिष्ठाता स्वामी रामेश्वरानन्द महाराज के पावन सानिध्य में एवं विशिष्ट अतिथि राजू वास के पूर्व कुलपति डॉ.ए.के.गहलोत, भारत स्काउट एवं गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमला डुकवाल, भाजपा नेता विजय आचार्य, चन्द्रकान्त देवड़ा, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में सहायक निदेशक गोमाराम देवड़ा, समाजसेवी डॉ. नरेश गोयल की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Pratap & Pratap

कमेटी के प्रदेश मुख्य सलाहाकार यथार्थ गुप्ता ने बताया कि कायर्क्रम कि शुरूआत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर की। सभी अतिथियों ने समाज मे फैले भ्रष्टाचार पर प्रकाश डालते हुएकहा कि सभी को एकजुट होकर इस मुहिम को आगे बढ़ानी होगी उन्होंने कहा जब जब नैतिक मूल्यों में गिरावट आती है तब भ्रष्टाचार बढ़ता है।

उपस्थित लोगों ने कमेटी को इस बात के लिए शुभकामनाएं दी कि कमेटी समाज मे फेल रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्य करने में हर सम्भव मदद करने का संकल्प लिया जिससे कमेटी अपने उद्देश्यों में सफल हो सके।इस अवसर पर चिकित्सा का जिला स्तरीय और ग्रामीण अध्यक्ष के पद की घोषणा की गई और दोनों ही पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर स्वामी रामेश्वरानन्द महाराज ने कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाई की वे इस कार्य को आम जनता के बीच मे लेकर जाएंगे और इस समस्या के समाधान केलिए सकरात्मक दिशा में काम करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या गणमान्य लोग एवं कमेेटी के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी का आभार प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार देवड़ा ने ज्ञापित किया।