दैनिक उधोग आस-पास के बीकानेर संभाग कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ
बीकानेर । पत्रकारिता कोई भी हो निष्पक्ष हो तथा उसमें जो समाचार हो वो इतने गरिमामयी हो कि कोई आम व्यक्ति जब वो समाचार पत्र पढ़े तो उस समाचार के सटीक व निष्पक्ष होने का एक विश्वस्त भाव पैदा हो । हर समाचार पत्र की शुभपेक्षा तब होती है जब समाचार पत्र अपने वचन पर व अपनी पत्रकारिता की लेखनी पर वह खरा उतरता है।
में सभी संवादाताओं से निवेदन करता हूँ की आप सभी ज्ञान देवी सरस्वती के पुत्र है, अपनी लेखनी वहीं चलायें जहाँ सत्य का प्रयोग होता हो ताकि आमजन में यह विश्वाश हो की हमने जो समाचार पत्र पढ़ा वह सटीक-सटीक पढ़ा। मैं उधोग आस-पास समाचार पत्र की पूरी टीम को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देता हूँ। ये उदगार दैनिक उधोग आस-पास के बीकानेर संभाग कार्यालय के शुभारम्भ के अवसर पर श्री ब्रह्मा गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता दाताश्री रामेश्वरानंद जी ने कहे । इससे पूर्व गणेश पूजन व दताश्री के मंगलचार के बाद कार्यालय का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता खोलकर किया गया।
बीकानेर जिला उधोग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारकादास पच्चीसिया ने कहा कि हमने कई समाचार पत्र यहाँ बीकानेर में पढ़े हैं लेकिन “उधोग” शब्द का उपयोग नही हुआ है, मेरा मानना है कि जहाँ उधोग है वहीं देश का विकास है। मुझे उम्मीद है कि “दैनिक उधोग आस-पास” राजस्थान एवं देश में उधोगों से जुडी समस्याओं की आवाज सरकार तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर डॉ नरेश गोयल – समाजसेवी एवं उधमी, डॉ. मेघराज आचार्य – राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच चेयरमैन, श्रीमती सरोज मरोठी (जनसेविका)- देहात अध्यक्ष भाजपा,  श्री मिलन गहलोत – भागीरथ नंदिनी अध्यक्ष, श्री सुरेन्द्र डागा – प्रबंध निदेशक अर्हम एकेडमी, श्री भंवरलाल बडगुजर,  – जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय  श्री पीपा क्षत्रिय महासभा ने भी अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम में श्रीमति रक्षा डोगरा, श्रीमती राजकुमारी दैया ,  कमलेश राजपुरोहित, श्री मेघराज मरोठी, श्री राजकुमार कच्छावा, श्री भरत सोलंकी, श्री जीवनदान चारण, श्री राजेश छंगाणी, श्री सूरजमल तेजी, प. दीपक शर्मा, नितिन दैया, कविता राठोड, श्री सुमेर सिंह रावत, श्री दिनेश मुखेजा, श्री ब्रिज मोहन दम्माणी सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद रहे ।
बीकानेर संभाग ब्यूरो चीफ ओम दैया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।