बीकानेर। राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज बीकानेर में भी डिस्कॉम कर्मचारियों ने प्रशासन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर 21 सूत्रीय मांग पत्र को लागू करने की मांग की है।  श्रमिक महासंघ के ने रघुनाथ सिंह सोलंकी ने बताया कि 26 अप्रैल 2018 को श्रमिकों की लंबित समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सरकार ने उनकी मांगों पर विचार करने का निर्णय लिया था लेकिन आज तक यह समस्याएं हल नहीं हुई है। संयुक्त कर्मचारियों की बैठक में आज प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। सोलंकी ने कहा कि वेतन विसंगति दूर करने, डिस्काम का निजीकरण रोकने,  रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने सहित 21 सूत्री मांग पत्र सरकार को सौंपा था। सोलंकी ने बताया कि यदि सरकार ने 21 सूत्रीय मांग पत्र लागू नहीं किया तो 24 जुलाई को जयपुर में महापड़ाव किया जाएगा।