adm_city_bikaner
adm_city_bikaner
रैन बसेरे में जरुरतमंदों को कम्बल वितरण

बीकानेर । अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अजय पाराशर ने कहा है कि पीड़ित मानव की निष्काम भाव से सच्ची सेवा करना मानवता है, मालिक की इबादत है। सेवा करने वाले को आत्म संतुष्टि होती है। आत्म संतोषी ही परमात्म तत्व से आशीर्वाद प्राप्त करता है।
पाराशर बुधवार को पी.बी.एम. के जनाना अस्पताल के सामने नगर निगम व मारवाड़ जन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क रैन बसरे में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण अवसर पर बोल रहे थे। करीब 50 कम्बलों को गोविंद नारायण व्यास व मूलचंद पारख परिवार की ओर से सुलभ करवाई गई है।
अतिरिक्त कलक्टर पाराशर ने जिला प्रशासन सर्दी से पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है। सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सेवा कार्यों से अधिक लोगों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने दानदाताओं व कम्बल का सहयोग करने वालों की हौसला अफजाई की। मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश कुमार व्यास ने बताया कि करीब एक माह से चल रहे रैन बसेरे में बड़ी संख्या में लोग प्रवास कर रहे है। प्रवास कर रहे लोगों को जय गोपाल मोदी आदि स्वयं सेवकों की ओर से सुबह चाय व नाश्ते की सेवा दानदाताओं के सहयोग से की जा रही है।