नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ शनिवार को लगभग सवा तीन बजे से आचार संहिता लागू हो गई है। कांग्रेस ने अजमेर में शनिवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की वजह से चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बदलने का आरोप लगाया। हालांकि, आयोग ने इसे खारिज कर दिया। पहले खबरें थीं कि आयोग दोपहर 12:30 बजे कॉन्फ्रेंस करेगा। बाद में वक्त बदलकर इसे तीन बजे किया गया।

छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होगा। सभी राज्यों के नतीजों का ऐलान 11 दिसंबर को किया जाएगा। अभी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सरकार है। मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। तेलंगाना में टीआरएस सत्ता में थी। वहां विधानसभा भंग हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के हलफनामे के नियमों में भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक बदलाव किया गया है। उम्मीदवारों को उन विज्ञापनों के बारे में बताना होगा जो उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों के संदर्भ में मीडिया में प्रकाशित कराए हैं।