बीकानेर। बीकानेर शहर के परकोटे में स्कूल तो अर्से से संचालित हो रहे थे लेकिन एक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की जरूरत महसूस हो रही थी। इस कमी को दूर किया कोलकाता से बीकानेर आए चंद्रशेखर पुरोहित ने। उन्होंने एसडीपी स्कूल की नींव रखी। यह सिर्फ सकूल की शुरूआत नहीं थी, बल्कि बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम के प्रति जागरुकता का बड़ा प्रयास था। चंद्रशेखर पुरोहित की कोशिश सफल हुई। आज हर बच्चा अंग्रेजी माध्यम में ही पढऩा चाहता है। माध्यमिक स्तर पर विद्यालय का परिणाम हर साल बेहतर रहा है। इस बार भी बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में परचम लहराया है। विद्यालय संचालक केशव पुरोहित, रवि पुरोहित और शिवकुमार बिस्सा ने एसडीपी की छवि को बनाए रखने और बढ़ाने का सफल प्रयास किया है।