बीकानेर। सरगम सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को सैकड़ों बाइकर्स ने ‘बाइक रैली’ निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्ता ने कलक्ट्रेट परिसर से इसे रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि सरगम के सात सुरों और इंद्रघनुष के सात रंगों पर आधारित सरगम सप्ताह के दौरान 25 नवंबर से 1 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों में हजारों लोगों ने भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि 7 दिसम्बर को मतदान दिवस तक यह उत्साह बरकरार रखें तथा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। प्रत्येक व्यक्ति मतदान करे तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करे तो मतदान प्रतिशत वृद्धि में जिला पहले नंबर पर पहुंच जाएगा। स्वीप प्रभारी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह ने कहा कि सरगम सप्ताह के दौरान बूथ से लेकर जिला स्तर तक शत-प्रतिशत मतदान का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया।

कैंडल मार्च, वोट बारात, मैराथन, रंगोली, मानव श्रृंखला तथा दिव्यांगों की रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों से आम मतदाता को प्रेरित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने कहा कि सरगम सप्ताह के दौरान सतत और सामूहिक प्रयास किए गए। इसके अच्छे परिणाम आएंगे। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, राजीव शर्मा, अंकुश आहूजा, अरविंद सिंह शेखावत, हिम्मत सिंह नरूका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बाइकर्स क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इन्होंने निभाई भागीदारी बाइक रैली में रणबांकुरा क्लब ऑफ बुलेट, केटीएम बाइक तथा बीकानेर बाइक्स के बाइकर्स, एचीवर्स एकडेमी के विद्यर्थियों के अलावा जिला एवं बीकानेर पूर्व-पश्चिम स्वीप कमेटी के सदस्यों ने भागीदारी निभाई। बाइक रैली में महिलाएं भी शामिल रहीं। पारम्परिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। कलक्ट्रेट परिसर से निकली रैली सर्किट हाउस, म्यूजियम तिराहा, पंचशती सर्किल, मूर्ति सर्किल जेएनवी, शास्त्री नगर, रानीबाजार ओवरब्रिज, चैपड़ा कटला, रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र, सिने मैजिक रोड, जैन पीजी कॉलेज, गोपेश्वर बस्ती, मोहता सराय, उस्ता बारी, नत्थूसर गेट, ईदगाह बारी, जस्सूसर गेट, एमएस कॉलेज, गंगानगर चैराहे होते हुए तीर्थस्तम्भ पहुंची।


जगह-जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत ‘निकलेंगे हम शान से-वोट डालने मान सेÓ नारों तथा ‘आया-आया लोकतंत्र का त्यौहारÓ गीत की स्वरलहरियों के बीच विभिन्न क्षेत्रों से निकली बाइक रैली का जगह-जगह पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से डी.पी. पचीसिया, विनोद गोयल, राजराम सारड़ा, निर्मल पारख, एसके राठी और सावन पारीक ने अभिनंदन किया। वहीं अखिल भारतवर्षीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, गौतम सेवा ट्रस्ट तथा राजेश शर्मा (बच्छ) चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जैन पीजी कॉलेज के आगे स्वागत हुआ। इसमें शिवदयाल बच्छ, शिवदयाल जाजड़ा, भंवर पंचारिया, दिनेश जोशी, शिवशंकर बच्छ, ओम सेन, सुनी जैन सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।(PB)