Kolkata Princep Ghat
Kolkata Princep Ghat
कोलकाता : घाट पर गंगा अारती का महाआयोजन

कोलकाता / (सच्चिदानंद पारीक )। अंतराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन ने रविवार को प्रिंसेप घाट में गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया।बनारस आये पंडितों ने बनारस के दशमेधा घाट और हर की पौड़ी की तर्ज पर मां गंगा की भव्य आरती की। कार्यक्रम में पहुंचे सांसद सुब्रतो बक्सी ने आयोजन के सूत्रधार सम्मेलन के चेयरमैन दिनेश बजाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि गंगा आरती के इस सुंदर दृश्य को देखने के लिए अब हमें बनारस नहीं जाना पड़ेगा। कोलकाता में ही यह अलौकिक दर्शन अब दिनेश बजाज के प्रयास से लोग कर पायेंगे। श्री बक्सी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समाज के हर तबके, हर वर्ग और धर्म-सम्प्रदाय के साथ जुड़ी रही है। निश्चित ही यह आयोजन भी सराहनीय है और बंगाल के लोग इस आयोजन से भी उत्साह के साथ जुड़ेंगे।अगली बार जब यह आयोजन होगा तो जरुर ही और भी भीड़ उमड़ेगी। उद्योगपति संजय बुधिया, सुशील गोयनका, पवन रुईया, समाजसेवी डीके सराफ, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक तारकेश्वर मिश्रा, समाजसेवी सुभाष मुरारका, ओमप्रकाश भरतिया, भोला सोनकर ,के साथ अन्यों ने भी आयोजन की सराहना करते हुए इसे संस्कृति पोषक कार्यक्रम बताया। आयोजन के दौरान समूचा घाट परिसर आरती में प्रयुक्त दीपों की लौ से जगमगा उठा। सबने मिलकर आरती की धुन – जय गंगा मैया।।।ओ मैया गंगा मैया।।। में अपने स्वर को समवेत किया। देवोउत्थान एकादशी के विशेष अवसर का लाभ उठाते हुए बहुत सारे परिवारों ने सम्मेलन द्वारा उपलब्ध करायी गयी नौकाओं की व्यवस्थाओं का लाभ उठाते हुए नौकाओं के माध्यम से बीच गंगा में प्रज्जवलित दीप समाज और देश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ प्रवाहित किये। गंगा में बहते दीपों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो गंगा मैया के लाड़ले बच्चों ने अपनी मां की चुनरी में असंख्य सितारें जड़ दिये हो।सम्मेलन के चेयरमैन व पूर्व विधायक दिनेश बजाज,अध्यक्ष प्रदीप रुइया, उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद डागा, प्रदीप संघई, स्वागताध्यक्ष भानीराम सुरेका ने उपस्थित समाज बंधुओं का स्वागत किया।सम्मेलन के प्रधान सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि अब से प्रत्येक रविवार को सांध्य बेला में यह आयोजन किया जायेगा।श्री शर्मा ने सभी लोगों से आरती के इस आयोजन में सबंधु-बांधवों, कुटुम्ब -परिवारों सहित जुड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सामूहिक विवाह-परिचय सम्मेलन,मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान के साथ व्यक्तितत्व विकास के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंंगे।समाज के लोगों को नि:शुल्क कानूनी सलाह भी दी जायेगी। सचिव संतोष खेरिया, रविंद्र कुमार लडिया, प्रदीप ढ़ेढिया, सुशील चौधरी व पीआरओ सरिता कमानी व अरुण मोहता के अनुसार 26 दिसम्बर से 27 दिसम्बर के बीच राजस्थान कार्निवल का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन सुभाष शर्मा ने किया। नारायण व्यास, सुशील कोठारी, दीपक बंका, गणेश जोशी, महेंद्र पुरोहित, दिलीप सिखवाल, धर्मपाल शर्मा, बजरंग शर्मा, विनीत शर्मा, मोटा संजू , लक्की शर्मा, संदीप बजाज, संजय वर्मा, नरेश शर्मा, गणेश शर्मा, संजय अग्रवाल, पंकज राजगढ़िया व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहें।