Rohtak News

रोहतक(हर्षित सैनी) दुष्यंत समर्थकों की हलका गढ़ी सांपला किलोई के कार्यकर्त्ताओं की एक अहम बैठक आज स्थानीय नए बस स्टैंड स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया व हलका प्रभारी राकेश जाखड़ की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर उन्होंने सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में 9 दिसम्बर को जींद के पांडू पिंडारा में आयोजित होने वाले समस्त हरियाणा सम्मेलन में भाग लें। उन्होंने कहा कि यह समस्त हरियाणा सम्मेलन अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगा। इस सम्मेलन में नई पार्टी का गठन कर प्रदेश की जनता को एक नई दिशा दिखायी जायेगी। आज हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की लहर चल रही है तथा पार्टी भारी बहुमत प्राप्त करेगी। दुष्यंत चौटाला न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं और पूरे प्रदेश की जनता इस न्याय युद्ध में उनके साथ है।पार्टी नेता संदीप हुड्डा ने विश्वास दिलाया कि किलोई हलके से सबसे ज्यादा लोग इस रैली में पहुंचेंगे। इस अवसर पर भाजपा छोडकऱ दुष्यंत के समर्थन में आई पूनम बूरा मान को पार्टी में शामिल किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बलवान सुहाग, धर्मपाल मकडौली, डॉ. सन्दीप हुड्डा, रविन्द्र सांगवान, डॉ. पूनम बूरा, माहलेराम इस्माईला, मा. चांदरूप किलोई, जगदीश खत्री, राना भैंसरू, रणबीर पाकस्मा, सुखमेन्द्र, डॉ. प्रेम हुड्डा, सुखबीर लाढौत, जय सिंह चुलियाणा, काला मोरखेड़ी, प्रताप जसिया, डॉ. नरेन्द्र मकडौली, मीना मकडौली, जयपाल ससरौली, सुषमा दलाल, राजबीर किलोई, पवन भालौठ, कृष्ण बोहर, सुनील हुड्डा, बनी सिंह बोहर, रामदास हुड्डा, बलवान माजरा, सतीश चिड़ी, राजू सांघी, गोवर्धन आदि सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस ने किया चुनाव समिति का गठन

रोहतक। आगामी नगर निगम के चुनावों को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने आज 13 सदस्यीय जिला चुनाव समिति का गठन किया है। जिला प्रभारी व पार्टी महासचिव राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय कांग्रेस भवन में कार्यकर्त्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मुख्य तौर से नगर निगम के मेयर और पार्षदों के चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभारी ने सभी चुनाव लडऩे के इच्छुक कार्यकर्त्ताओं से आवेदन स्वीकार किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बार मजबूत स्थिति में है तथा हर हाल में चुनाव जीतेंगे।
बाद में चर्चा करते हुए प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि चुनाव मुमकिन तौर पर पार्टी सिंबल पर लड़े जाएंगे। पार्टी प्रभारी ने नवगठित चुनाव समिति के बारे में बताया कि यह जिला चुनाव समिति प्रत्याशियों के चयन से लेकर चुनावी समर तक अपनी अहम भूमिका अदा करेगी।
प्रवक्ता एडवोकेट रमेश खुराना ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने हिसार से दिल्ली जाते हुए खरावड़ बाईपास स्थित एक निजी होटल में सभी कार्यकर्त्ताओं से एकजुट होकर चुनाव लडऩे व जीत हासिल करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ईश्वर तंवर, सुरेन्द्र दलाल, एडवोकेट आनंद हुड्डा, महेश शर्मा, रोहित दलाल, सुरेन्द्र सिंधु, सूरज रसवंत, नरेश खत्री, प्रिंस मल्होत्रा, एडवोकेट जोगेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कौशिक, सतपाल टांक, संतोष भारद्वाज, गीता गोयल, संजय सैनी, महेन्द्र बागड़ी, कमलेश चहल, पंकज कपूर, मनोज वशिष्ठ, सुनील शर्मा, शैलेन्द्र वाल्मीकि, सत्यवान कौशिक, विकास बागड़ी, नवीन मेहरा, रामफल लांग्यान, चरणजीत शर्मा, मनोज नरवाल, दीपक कौशिक, गौरव शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

भाजयूमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल सहगल ने अपना जन्मदिवस दिव्यांग बच्चों संग मनाया

रोहतक। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल सहगल ने आज अपना 32वां जन्मदिवस अर्पण संस्था के दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीजीआई के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रवीण मल्होत्रा रहे। डॉ. प्रवीण मल्होत्रा ने कहा कि हम सबको मिलकर इन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करने होंगे। दिव्यांग बच्चों पर प्रकृति की मार पड़ी है इसलिए उन्हें विशेष देखभाल की जरूरत होती है। कपिल सहगल ने कहा कि हमें समाज के अंतिम छोर पर रह रहे बच्चों व लोगों के साथ अपनी खुशी मनानी चाहिए ताकि वे समाज के बराबर समझ सकें। उन्होंने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। ऐसे बच्चों की शिक्षा व पुर्नवास के लिए अर्पण संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्हें खुशी है कि यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद ये बच्चे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने केक काटकर तथा बच्चों को मिठाईयां व किताबें वितरित कर अपना जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रैड क्रॉस सचिव देवेन्द्र चहल, स्माईल बीट्स एनजीओ के प्रदेश अध्यक्ष वरदान वशिष्ठ, तिलक धींगड़ा, अंकुर अरोड़ा, जतिन अरोड़ा, मशहूर गायक नितिन त्रिखा, भाजयूमो नेता नवीन अत्री सहित संस्थान का पूरा स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

इंडियन बिजनेस पार्टी बदलेगी प्रदेश की राजनीति

रोहतक। कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा, जब 25 वर्षों से कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे मशहूर व्यापारी नेता अनिल भाटिया आज कांग्रेस को त्याग पत्र देकर इंडियन बिजनेस पार्टी में बतौर प्रदेश प्रभारी शामिल हो गए। इस अवसर पर स्थानीय सोनीपत रोड़ पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंडियन बिजनेस पार्टी मेयर सहित, लोकसभा व विधानसभा का चुनाव भी लड़ेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में पार्टी की शाखाएं खोली जाएंगी तथा युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडियन बिजनेस पार्टी मेयर सहित सभी 22 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारेगी तथा जीत हासिल करेगी।
अनिल भाटिया ने कहा कि इंडियन बिजनेस पार्टी किसानों व व्यापारियों की आवाज बनेगी। सरकार का एक ही रवैया रह गया है कि अगर आप सड़कों पर आकर प्रदर्शन करो तो ही आपकी बात सुनी जाती है। किसानों व व्यापारी शांतिप्रिय हैं इसीलिए उनकी बातें नहीं सुनी जाती।
उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर चाहते थे कि लोकतंत्र में अच्छे व ईमानदार व्यक्ति आएं तथा संसाधनों पर डाका न डाल कर लोगों की भलाई के लिए कार्य करें।
अनिल भाटिया ने कहा कि वे मेयर का चुनाव लड़ेंगे लेकिन अगर कोई और ईमानदार व्यक्ति उनकी पार्टी की तरफ से चुनाव लडऩा चाहेगा तो वे उसे भी चुनाव लड़वा सकते हैं। इंडियन बिजनेस पार्टी अपने दम पर पूरे हरियाणा में चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। उन्होंने कहा कि जो भी नेता अच्छा कार्य करेगा, वह बधाई का पात्र रहेगा। उन्होंने कहा कि आज हम न तो किसी राजनीतिक पार्टी को अपने साथ जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं तथा न ही किसी दूसरी पार्टी में सेंध लगा रहे हैं। हमारी नीयत सच्चे व ईमानदार लोगों को राजनीतिक माध्यम देना है ताकि लोकतंत्र में अच्छा कार्य हो सके।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसान व व्यापारी ही देश के असली निर्माता हैं। इन दोनों के दम पर ही देश तरक्की करता है लेकिन सरकारों ने इन दोनों वर्गों की ही सबसे ज्यादा अनदेखी की है। जिससे प्रदेश व देश की जनता आहत है। राजनीति में स्वच्छ विकल्प देने के लिए ही इंडियन बिजनेस पार्टी का गठन कर चुनाव लडऩे का विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी रोहतक के 22 वार्डों में स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को उतारेगी तथा हर वर्ग को उचित मान-सम्मान देगी।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कूड़े पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जायेगी। नगर निगम एक निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड एवं मार्किट से कूड़ा उठाने की व्यवस्था करेगी। निगम द्वारा संचालित स्कूलों का संचालन निजी स्कूलों को सौंपा जायेगा, जिसका वित्तीय भार नगर निगम वहन करेगी। वार्डों में जो भी निर्माण कार्य होगा, वह संबंधित वार्ड के माध्यम से निगम पार्षद द्वारा करवाया जाएगा। बाहरी ठेकेदारी प्रथा समाप्त की जाएगी ताकि नगर निगम के धन का पूर्ण सदुपयोग हो और भ्रष्टाचार समाप्त हो। नगर निगम द्वारा कारोबार पर लगने वाले विभिन्न लाइसेंस को समाप्त कर दिया जाएगा। गली, मोहल्लों एवं सडक़ों पर पार्किंग व्यवस्था पर एक विशेष योजना बनाई जायेगी। हर वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, जिसमें नि:शुल्क ईलाज होगा।
इसके अलावा सभी सड़कें, गलियां एवं कालोनियां लावारिस पशुओं से मुक्त होंगी। शहर के प्रतिष्ठित धार्मिक एवं सामाजिक नागरिकों के सहयोग से उनकी निगरानी में गऊधाम का निर्माण कराया जाएगा। निगम क्षेत्र की सडक़ें भिखारी मुक्त होंगी तथा अवैध रूप से झुग्गी-झोंपडी निर्माण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगेगा। वहीं नगर निगम क्षेत्र में रेहड़ी, पटरी व खोमचे लगाने वालों के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। जिसके तहत उनको पूर्ण मान-सम्मान देकर व्यापार करने हेतु उचित स्थान दिया जाएगा।
इससे पूर्व उन्होंने पार्टी कार्यकर्त्ताओं को भी सम्बोधित करते हुए पार्टी की नीतियों व एजेंडे को रखा। इस अवसर पर मुख्य रूप से आर.एन. चावला, प्रसिद्ध व्यापारी नेता राजेन्द्र बंसल, विक्रांत शर्मा, जवाहर बब्बर, सुरेन्द्र पाल, मनोज बहल, नंद कपूर, सुभाष पोपली, बिहारी लाल खुराना, अमरनाथ अरोड़ा, गुलशन उप्पल, अविनाश नारंग, समीर गंभीर, राधेश्याम, अमृत मलिक, मनोहर लाल गांधी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रोहतक। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने आज अपना छठा स्थापना दिवस मनाते हुए अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्राहक गोष्ठियों का आयोजन किया। उक्त गोष्ठियों में आस-पास की शाखाओं से सम्बन्धित ग्राहकों को आमंत्रित कर उन्हें बैंकों द्वारा दी जा रही सेवाओं तथा उनसे जुड़ कर समुचित लाभ उठाने की जानकारी दी गयी। गोष्ठियों का मुख्य विषय जमा योजनाएं, ऋण सुविधाएं, डिजिटीलाईजेशन व समय पर ऋण अदायगी बारे ग्राहकों को जागरूक करना रहा। गोष्ठियों को क्षेत्रीय प्रबन्धकों ने सम्बोधित किया। इसके साथ ही प्रधान कार्यालय परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्टाफ सदस्यों ने कविता, गीता, गजल आदि के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां देते हुए समा बांध दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबन्धक राजेश गोयल ने कहा कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्थागत दायित्वों के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अर्पण संस्थान को स्पाईरल बाइंडिंग मशीन एवं 10 दरियां भेंट की तथा जन सेवा संस्था महिला आश्रम को सौर ऊर्जा चलित वाटर हीटर की 2 यूनिट भेंट की।
उन्होंने कहा कि बैंक भविष्य में भी अपने दायित्वों का निर्वहन इसी प्रकार करता रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मीनाक्षी, सोनिया, श्वेता, रिचा आहूजा, तौशीफ अहमद, आशा खत्री, बी.बी. अलाबादी, कपिल, एस.जी. माथुर, वी.एस. चौहान एवं चरणजीत खुराना ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबन्धक जे.पी. सिंह भी मौजूद रहे। मंच संचालन सी.जे. खुराना ने किया।

आम जन मानस की आवाज बनकर निगम चुनावों में उतरेगा नव चेतना मंच-राहुल जैन

रोहतक। सभी 22 वार्डों में नव चेतना मंच आम जनमानस की आवाज बनेगा और जो जन प्रतिनिधि आम जन मानस के मुद्दों की लड़ाई लड़ेगा और सरकार के समक्ष मजबूती से मंच के मुद्दों को एवं बात को रखेगा। नव चेतना मंच नगर निगम चुनावों में उसी उम्मीदवार का सभी प्रकार से समर्थन करेगा। यह बात नव चेतना मंच के अध्यक्ष राहुल जैन ने चाहत रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव आम जनमानस और भाईचारे का चुनाव है इस लिए इन चुनावों में वे किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन या विरोध न करके उन सभी उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे, जो मंच के मुख्य रूप से 10 मुद्दों का समर्थन करेंगे, चाहे वे किसी भी राजनीतिक पार्टी या दल से हों।
जैन ने कहा मंच समर्थित उम्मीदवार सभी वार्डों में मॉडल स्कूल बनाएगें या सरकारी स्कूलों को ही मॉडल स्कूलों में परिवर्तित करवाने के लिए काम करेंगे ताकि समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जा सके। युवाओं को तकनीकि रूप से भी विकसित किया जाएगा और उनके लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए हर वार्ड में जॉब फेयर लगवाए जाएंगे।
युवाओं के लिए करियर काउंसिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि युवा जीवन में ठीक मार्ग में आगे बढकऱ देश के विकास में अपनी सहभागिता निभा सके। शहरी युवाओं को मनरेगा की तर्ज पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मंच कार्य करेगा। वार्डों में डिजिटल लायब्रेरी बनवाई जाएंगी। आम जन मानस पर पड़ रहे बिजली के बिलों के बोझ को भी कम से कम करवाया जाएगा और उनके रहने के लिए सस्ते मकानों की उपलब्धता के लिए कार्य किया जाएगा।
महिलाओं की सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वार्डों में महिला बाइक पीसीआर की व्यवस्था करवाई जाएगी और सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। सभी वार्डों में बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन क्लब गठित किए जाएंगे। राहुल जैन ने कहा कि मंच चुनाव प्रचार के लिए पोस्टरबाजी व होर्डिंग लगाने से बचेगा और सोशल मीडिया एवं डोर-टू-टोर के माध्यम से ही अपनी बात जन मानस तक पहुंचाएगा।
मेयर प्रत्याशी संबंधित पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि मंच अपना मेयर का कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगा। जो मेयर प्रत्याशी मंच के मुद्दों का समर्थन करेगा, मंच उसी उम्मीदवार का हर प्रकार से समर्थन करेगा। राहुल जैन ने कहा कि मंच हर वार्ड की समस्या के अनुरूप अलग-अगल मैनिफेस्टो पर कार्य करेगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान राज शर्मा, वार्ड 6 से मंजीत मोखरा, 12 से कृष्णा मलिक, 18 से दीपिका नारा, 17 से तिलक रोहिला, 20 से गीता, 21 से मंजीत राणा, 15 से राजेश सैनी, वरुण गोयल, अजय सैनी, नरेंद्र कौशिक, दीपक शर्मा, जसबीर, परमजीत पम्मी, विजय सैनी, सोनू सिंह, मोनू गहलावत, इकबाल, मंजू गर्ग, मंजीत, संजय सिंह, मनीष जैन, धीरज चावला, नीरज वत्स, शिव कुमार रंगीला, मुकेश सोनी, मनोज वशिष्ट, सुनील शर्मा, देवेंद्र सैनी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हरियाणा में 5 नगर निगम के चुनावों का ऐलान, 16 दिसंबर को होंगे चुनाव

रोहतक। हरियाणा में पांच नगर निगमों के चुनाव 16 दिसंबर हो होंगे। इसका ऐलान चुनाव आयोग द्वारा आज प्रेस कॉनफेंस करके कर दिया गया है। बता दें कि पहले 16 दिसंबर को ही तय था, लेकिन बीच में 9 दिसंबर को करवाने की बात की जा रही थी। लेकिन अब चुनाव आयोग द्वारा यह बड़ा ऐलान कर दिया गया है कि अब 5 नगर निगम के चुनाव 16 दिसंबर को ही होंगे। जिसमें यमुनानगर, करनाल, पानीपत, हिसार शामिल हैं। जिसमें 1 से 6 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे और 19 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।(PB)