अजमेर, दिनेश कुमार। महिला जन अधिकार समिति अजमेर द्वारा संचालित स्वास्थ्य एंव पोषण परियोजना के तहत् शुकवार का मानखंड गांव में जागरुकता अभियान आयोजित किया गया । कॉर्डिनेटर सिलवेस्टर एरियल ने बताया कि अभियान के तहत् गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों के खान पान, स्वास्थ्य को लेकर आंगनबाडी की सेवाओं से जुड़ाव, पूरक पोषाहर, हरी सब्जियों के पौष्टिक आहार और नियमित स्तनपान पर, टीकाकरण के बारे में जागरूक किया ।

संस्था के कार्यकर्ताओ ने रैली, सांप-सीडी खेल के माध्यम से पोषण की जानकारी दी । टीम द्वारा महिलाओ को पोषाहर का हलवा बनाकर खिलाया गया । गांव की महिलाओ के मन में व्याप्त गलत फहमियो को दूर किया । इस दौरान महिला जन अधिकार समिति की टीम के महावीर बैरवा , रणजीतसिहं, नेराज, दिव्या, प्रियंका बैरवा, धर्मचंद तथा आंगनबाडी टीम से मनभर देवी मौजूद थी । इस दौरान गांव की महिलाओ एवं किशोरियो की भागीदारी रही ।