23jan2018 om 3
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। बीकानेर शहर मेे मंंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 121 वीं जयंती बीकानेर शहर भाजपा के कार्यक्रताओ ने बोथरा कोम्पलेक्स स्थित होल में मंगलवार को मनाई। सुभाष चन्द्र बोस के तेल चित्र पर नेताजी के पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर शहर जिला महामंत्री पाबूदान सिंह राठौड़ नेे सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारत मे आजाद हिन्द फौज की स्थापना कर भारत को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शहर जिला मंत्री अनिल पाहूजा ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस ने देेेश की आजादी के लिये ये नारा दिया था कि तुम मुुझे खूूून दो मेेे तुुम्हेे आजादी दूूंगा। जो आगे जाकर देश की आजादी के लिए युवाओं मे घर कर गया।

TNweb

भाजपा नेता राजकुमार जीनगर ने कहा कि देश को आजादी दिलानेे के लिये सुभाषचंद्र बोस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंडित दीन दयाल उपाध्याय समृति मंच के विस्तारक त्रिलोक सिंह चौहान ने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस ने देेश की आजादी के लिए युवाओंं की टीम तैयार की। भाजपा नेता दिनेश सिंह भदौरिया ने अपने विचार रखते हुए बताया कि सुभााचन्द्र बोस ने आजादी के लिए अग्रेंजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों को देेेश के लिए बलिदान कर दिया।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n

इस अवसर पर तेल चित्र पर पुष्पांजलि देने वालो मे रूप सिंह राजपुरोहित, राजकुमार भाटिया, विजय शंकर गहलोत,राजकुमार बडगूजर, गुलजारी लाल चुग ओर बालकृष्ण सोलंकी मौजूद थे।