ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। बृज रसिका साध्वी पूर्णिमा दीदी के भजनों की सुर-सरिता का संगम शनिवार को बीकानेर संभाग मुख्यालय के रतनबिहारी पार्क में देखने को मिलेगा। यह जानकारी एक पत्रकार सम्मेलन में गुरुवार को आयोजकों ने दी। वैष्णोधाम परिवार के तत्वावधान में होने वाली विशाल भजन संध्या की जानकारी देते हुए गौतमलाल खिवाणी, सुरेश खिवाणी, सुनील शादी, रमेश सिक्का, कृष्ण चावला, हीरालाल पारीक, दीपक अरोड़ा, पूनम मोदी, नरेश छाबड़ा, विश्व रहेजा, राकेश भाटिया ने इस सम्बन्ध में एक फ्लैक्स का विमोचन किया।

सजाया जाएगा माता का भव्य दरबार

खिवाणी ने बताया कि भारतीय संस्कृति को जिंदा रखने, सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से यह भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले नरेंद्र चंचल, लखवीर सिंह लक्खा के कार्यक्रम भी वैष्णोधाम परिवार द्वारा करवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 300 टेबल पर भव्य माता का दरबार सजाया जाएगा, जिसके तहत 50 फुट ऊंचा, 60 फुट लम्बा, 30 फुट चौड़ा दरबार सजेगा जिसमें मातारानी का झूला लगेगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक तरह से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए यह एक सुंदर, मनोहारी दर्शनीय स्थल बनाया जा रहा है।

[huge_it_slider id=”4″]

सुरेश खिवानी ने पत्रकारों को बताया कि तैयारियों को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया जिनमें स्टेज व्यवस्था कमेटी का प्रभारी सुरेश मेहता एवं रिन्कू मुखीजा को बनाया गया। इनकी देखरेख में बेरिकेंडिंग की व्यवस्था, महिलाओं एवं पुरुषों को अलग अलग बैठाने की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया। इसी प्रकार रतन बिहारी पार्क की साफ-सफाई एवं रखरखाव का जिम्मा स्वच्छता कमेटी के प्रभारी सोनू चड्डा को सौंपा गया। पेयजल एवं प्रसाद व्यवस्था कमेटी के प्रभारी केशव रहेजा, सुनील शादी को बनाया गया।