13 जोड़े बंधेगे परिणय सूत्र में…..

ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा जिला इकाई बीकानेर द्वारा चतुर्थ सामूहिक विवाह का आयोजन 31 अक्टूबर देवउठनी एकादशी को ज्ञान विधि महाविद्यालय शिववेली गंगाशहर रोड प्रागण में होगा।जिला अध्यक्ष भंवर लाल बडग़ुजर ने बताया कि होने वाले सामुहिक लग्न के लिए तुलसी विवाह सहित 13 जोड़ो का विवाह विधिवत संम्पन करवाया जाएगा।

देवउठनी एकादशी को सुबह 9 बजे श्रीगोपेश्वर महादेव मंदिर से सभी सामूहिक रूप से विवाह स्थल के लिए प्रस्थान करेगी।10 बजे तोरण द्वार पर बरात का स्वागत किया जाएगा।11 बजे वरमाला ओर अतिथियो स्वागत सम्मान किया जाएगा।

इसके पश्चात विवाह संस्कार एव महाप्रशादी का आयोजन साथ साथ चलेगा। 4 बजे विदाई समारोह होगा।बडग़ुजर ने बताया कि प्रथम सामुहिक विवाह 9 नवम्बर 2008 को अग्रवाल भवन मे तुलसी विवाह सहित 11 जोड़े, दूसरा जैन कॉलेज में 29 अक्टूबर को 26जोड़े तीसरा चोपड़ा स्कूल प्रांगण में 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे थे। जिसमें बीकानेर जिले के अलावा अन्य जिलों से भी समाज के लोगो ने भाग लिया था।