2jan2017 omg

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती स्थित श्री गोपेश्वर विद्यापीठ एवं डिसेंट किड्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे प्रकृति संरक्षण सप्ताह ‘प्रवाह’ का आगाज मंगलवार को नेचर वॉक के साथ हुआ। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक श्री गोपेश्वर विद्यापीठ से आरंभ हुए नेचर वॉक का समापन डिसेंट किड्स में हुआ।

सप्ताह के प्रभारी राणसिंह राजपुरोहित और सह प्रभारी रेखा गुलगुलिया के मार्गदर्शन में आयोजित हुए इस वॉक के अंतर्गत प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता संबंधित नारे लगाए गए। वॉक को वार्ड पार्षद शिवकुमार रंगा और सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार कच्छावा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शिवकुमार रंगा ने स्वच्छता संबंधित अपील की। सप्ताह के प्रभारी राणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि डिसेंट किड्स स्कूल में हुए उद्घाटन सत्र में करुणा इंटरनेशनल के पर्यावरण प्रभारी ताराचंद बोथरा का प्लास्टिक और पॉलीथिन मुक्ति मिशन और मघा फांउडेशन के लक्ष्मण मोदी का स्वच्छ भारत मिशन के कुशल संचालन के लिए सेवाभिनंदन महापौर नारायण चौपड़ा, रमेश कुमार मोदी और घनश्याम साध द्वारा किया गया। महापौर नारायण चौपड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के प्रेक्टिकल इंवेट्स के माध्यम से ही प्रकृति के प्रति प्रेम जाग्रत किया जा सकता है। विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने आयोजन की रूपरेखा, उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
सप्ताह की सह प्रभारी रेखा गुलगुलिया ने बताया कि इस अवसर पर पारितोषिक वितरण के अंतर्गत लगभग दो सौ संभागियों को बाल साहित्य देकर पुरस्कृत किया गया। दोनों स्कूलों के स्टाफ को भी साहित्य देकर सम्मानित किया गया। रमेश कुमार मोदी ने स्वागत भाषण दिया और घनश्याम साध ने आभार प्रकट किया। रवि अग्रवाल ने उद्घाटन सत्र का कुशल मंच संचालन किया।
दोपहर बाद में आयोजित हुए क्रिएटिव एक्टिविटी सेशन में शांति पुरोहित, काजल कंसारा, प्रियंका चारण, संजना स्वामी, इंद्रा शर्मा और स्वाति बिनावरा द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। संतोष कुमार आचार्य ने लिक्विड सर्फ का निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया।