31oct-om- patel

ओम एक्सप्रेस न्यूज. बीकानेर। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। स्वास्थ्य भवन प्रांगण में आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने व इस सन्देश को प्रसारित करने की शपथ दिलाई। डॉ. गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि पटेल ने भारत की आजादी के बाद साल 1947 से 49 के बीच करीब 500 रियासतों को एक करने में अहम भूमिका निभाई। पटेल की सूझबूझ की बदौलत ही हम आज भारत के इतने उत्तम रूप को देखते हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर ने साम्प्रदायिकता, जातिवाद और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर देश को मजबूती देने की अपील की।
शपथ प्रारूप ‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।
‘राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कलक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर सहित विभिन्न कार्मिक मौजूद थे।

‘रन फोर यूनिटी’ का हुआ आयोजन

31oct-om-patel-1
बीकानेर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर विकास न्यास द्वारा ‘रन फोर यूनिटी का आयोजन किया गया। वहीं विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्कूलों एवं कॉलेजों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
‘रन फोर यूनिटी’ की शुरूआत कलक्ट्रेट परिसर से हुई। इसे जल संसाधन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले उन्होंने ‘राष्ट्रीय एकता’ की शपथ दिलाई। ‘रन फोर यूनिटी’ में केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा, बरसिंहसर थर्मल प्लांट (एनएलसी) के महाप्रबधक ई.इसक्किमुथु, उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) एमआर अरूमुगम, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ.दिग्विजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली मौजूद थे।
रैली में स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों तथा स्टॉफ, एनसीसी और स्काउट के कैडेट, राजस्थान पुलिस के जवान तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। राजस्थान पुलिस के बैंड ने राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरीं। कार्यक्रम के दौरान नगर विकास न्यास द्वारा सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार तथा एनएलसी द्वारा कैप प्रदान की गर्इं। ‘रन फोर यूनिटी’गांधी पार्क में समाप्त हुई, जहां प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
स्कूली बच्चों को बताए दौड़ से होने वाले लाभ
‘रन फोर यूनिटी’ के समाप्ति स्थल पर जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप तथा केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बच्चों से बातचीत करते हुए नियमित व्यायाम और मॉर्निंग वाक से होने वाले फायदों के बारे में बताया। डॉ. रामप्रताप ने स्कूली बच्चों को सतत परिश्रम करने की सीख दी तो केन्द्रीय राज्यमंत्री ने स्वस्थ तन एवं मस्तिष्क के लिए खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।