19jan2018 badri
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। प्रजापति सेवा सस्थान के तत्वावधान में आज श्रीयादे जयंती महोत्सव मनाया गया। जिसमें श्रीयादे माता की भव्य शोभायात्रा विश्नोई धर्मशाला से रवाना होकर जूनागढ़, केईएम रोड़, स्टेशन रोड़, गोगागेट होते हुए गंगाशहर प्रजापति भवन पहुँची। शोभायात्रा में सचेतक झांकिया जिसमें श्रीयादे माता, राजा दक्ष प्रजापति, भक्त प्रहलाद, गणेश भगवान, राम-सीता, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, रिद्धि-सिद्धि, हनुमान, कुम्हार की न्याव निकाली गई। शोभायात्रा का आरंभ महंत सोमगिरीजी महाराज की उपस्थिति में किया गया। शोभायात्रा में समाज के बच्चों ने, महिलाओं ने विशेष रूप से भाग लिया। केईएम रोड़ पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से माली समाज की तरफ से गुलाब गहलोत ने स्वागत किया। दोपहर 2 बजे कुम्हारों का मौहल्ला, गंगाशहर में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन रखा गया जिसमें कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष रामलाल लखेसर, भाजपा जिलामंत्री सुभाष जाजपरा, समाज सेवी रामदेव ब्रानणा, खेताराम कवाडिय़ा, अलसीराम ब्रानणा व कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत सोमगिरी महाराज (मुखिया आहवान अखाड़ा) ने की।

ACEnew

सम्मेलन में शिक्षा के प्रति जागरूकता, सामूहिक विवाह का आयोजन, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, मृत्यु भोज बंद करना, छात्रावास व धर्मशाला के निर्माण हेतु समाज के लोगो के साथ विचार विमर्श किया गया। और जल्द ही कुम्हार समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करने का प्रस्ताव लिया गया। जयंती के उपलक्ष आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। श्रीयादे शक्ति सेना जिलाध्यक्ष शिव कुमार जाजपरा ने बताया कि समाज में सामाजिक सम्मेलन व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए। जिससे समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है। बंशीलाल मंगलाव ने बताया कि समाज में बच्चों को उच्च शिक्षा दिलानी होगी। जिससे समाज शिक्षित होकर आगे बढ़ सकेगा। अध्यक्षता कर रहे सोमगिरि जी महाराज ने कहा कि समाज में शैक्षणिक व सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन लगातार होना चाहिए। महोत्सव में बीकानेर की सभी तहसीलों से समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बद्री जाजपरा ने किया।