25nov-om
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। महिला स्वावलंबन की दिशा में काम करते हुए शनिवार को शाकद्वीपीय गणगौर महिला समिति ने ‘स्वयंसिद्धा’ प्रकोष्ठ की शुरुआत की। सेवगों के चौक स्थित अशोक-वीणा सदन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। समिति की अध्यक्ष ऋतु शर्मा ने बताया कि इस प्रकोष्ठ के माध्यम से महिलाएं रचनात्मक कार्य करते हुए स्वावलंबन की ओर अग्रसर होगी।

उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य व्यावसायिक नहीं है बल्कि रियायती दर पर मांगलिक आयोजनों के दौरान काम आने वाली वस्तुओं को बाजार दर से कम और श्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करवाना है। यह समूह महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु बनाया गया है ताकि वे अपनी रचनात्मक प्रतिभा का सदुपयोग भी कर सके। इस अवसर पर वैदिक विधि से पूजा-अर्चना करके स्वयंसिद्धा समूह का श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर साड़ी पैकिंग, साड़ी कवर, पूजा थाली और ठाकुरजी वस्त्र, खाटा-चुरी, पापड़-बड़ी, मांगलिक अवसरों पर काम आने वाली पारम्परिक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। विजया शर्मा, शशिकला शर्मा, चंद्रकला सेवग, उमा भोजक, वीणा शर्मा, नीतू शर्मा, ललिता शर्मा, नेहा सेवग ने प्रदर्शनी में बनाई जाने वाली वस्तुओं के संबंध में जानकारी दी। स्वयंसिद्धा की ओर से डॉली शर्मा और ज्योति शर्मा ने आगन्तुकों का स्वागत किया। आभार समिति की उपाध्यक्ष ज्ञानवती शर्मा ने जताया।