बीकानेर। स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि महाविद्यालय बीकानेर परिसर में लगभग दो करोड़ की लागत से नव निर्मित कृषि स्नातक छात्रावास का उदघाटन 11 जुलाई को प्रात:11 बजे होगा। छात्रावास निर्माण के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने दो करोड़ रुपए स्वीकृति किए थे । कार्यक्रम संयोजक एवं अधिष्ठाता डॉ आई पी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री भूपेंद्र सैनी, चेयरमेन, राजस्थान यूथ बोर्ड एवं राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, होंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विश्वनाथ मेघवाल, संसदीय सचिव एवं राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार, श्री नारायण चौपड़ा, महापौर,बीकानेर, एवं श्री महावीर रांका, अध्यक्ष, नगर विकास न्यास बीकानेर होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. बी आर छीपा करेंगे। भारतीय अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रस्तावित ऑडिटोरियम निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की प्रारम्भिक लागत राशि स्वीकृति की है। इसका भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्यक्रम 11 जुलाई को ही प्रात: नव निर्मित कृषि स्नातक छात्रावास के उदघाटन से पहले होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र सैनी, चेयरमेन, राजस्थान यूथ बोर्ड एवं राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार होंगे।