Rohtak News

रोहतक। (हर्षित सैनी)आम जनता के लिए बुरी खबर है, खासतौर पर उनके लिए जो टीवी देखने के शौकीन है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने जो नए नियम लागू किए हैं, उसके तहत 29 दिसंबर से केबल नेटवर्क/डीटीएच सहित सभी कंपनी पर चैनलों का प्रसारण बंद हो जाएगा। केबल आपरेटर रामकुमार अहलावत के अनुसार इस नए नियम के तहत अगर आपको अपना केबल या डीटीएच चलाना है तो आपको 100 फ्री टू एयर चैनल के लिए 130 रुपए प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी अदा करना होगा। इसके बाद ही आप टीवी देख सकेंगे। इन फ्री टू एयर चैनलों के अलावा अगर आपको कोई अपना पसंदीदा चैनल देखना है तो उसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। नए नियम के तहत अब आपको जीटीवी, स्टार प्लस, सोनी, जी सिनेमा आदि चैनल देखने हैं तो 19 रुपए प्लस जीएसटी प्रति चैनल के हिसाब से देना होगा। वर्तमान में जो सभी चैनल 200 से 250 रुपए में मिल रहे थे, वे सभी चैनल आपको अब 400 से 500 रुपए में देखने को मिलेंगे।

धर्म और जाति की राजनीति करके भाजपा असली समस्याओं से भटका रही है लोगों का ध्यान-सुमित्रा चौहान

रोहतक। हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने आज कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सीताराम सचदेवा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वे आज जीद रोड़ स्थित पीर वाली गली, सैनीपुरा, जनता कालोनी आदि कालोनियों में नुक्कड़ सभाएं कर सीताराम सचदेवा को जिताने की अपील की। उन्होने कहा कि भाजपा राज में महिलाएं असुरक्षित हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे बेमानी हैं। उनके साथ कोर्डिनेटर नीना राठी, पूर्व मेयर रेणु डाबला, राजेश चौधरी, प्रवक्ता ललित मोहन सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश देवी, ग्रामीण अध्यक्ष निर्मला राठी, प्रदेश महासचिव नीलम बाल्याण, रीया रंगा, ममता स्वामी, सुनीता, वार्ड प्रधान पुष्पा देवी, सूरजकौर एहलावत, सुलोचना हुड्डा, गीता गोयल, मृदुला शर्मा, महाबीर मलिक, विजय पुण्डीर, राजु दीन, सीमा कुमारी, रज्जाक व इकबाल इत्यादि मौजूद थे।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 14वीं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन

रोहतक। 14वीं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (शहरी) श्रीमति कृष्णा भारद्वाज की अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए आलू रेस, मटका रेस व 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसी तरह 17 वर्ष से अधिक की लड़कियों के लिए 300 मीटर रेस, 400 मीटर रेस व 5 किलोमीटर साईकिल रेस का आयोजन हुआ।इस अवसर पर कृष्णा भारद्वाज ने अपने संबोधन में सरकार व विभाग द्वारा जारी स्कीमों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार की बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, पोषण अभियान, आपकी बेटी हमारी बेटी आदि स्कीमों के जरिए महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में आलू रेस में सैनिक कालोनी की अनुराधा प्रथम, शास्त्री नगर की सुमित्रा द्वितीय, छोटूराम नगर की सन्तोष तृतीय स्थान पर रही। मटका रेस में रामगोपाल कालोनी की सुनीता प्रथम, सलारा मोहल्ला की कलावती द्वितीय व कन्हेली की सीमा तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में जसबीर कालोनी की केला देवी प्रथम, नेहरू कालोनी की गीता देवी द्वितीय तथा इन्द्रा कालोनी की मुनेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।

रक्तदान से पुनीत कोई कार्य नहीं-राजबीर

रोहतक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आज स्थानीय बस स्टैंड पर 128वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड 8 के प्रत्याशी राजबीर व विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रवीण मल्होत्रा, रैडक्रॉस सचिव देवेन्द्र चहल व सेवानिवृत्त प्राचार्य रामकुंवार गहलावत रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजबीर ने कहा कि रक्तदान से पुनीत कार्य कोई नहीं है। इस समाजसेवा में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा रही है इसलिए हम सबका कर्त्तव्य है कि साल में दो बार रक्तदान अवश्य करें। पीजीआई की डॉ. कुसुम ने बताया कि एबी पोजिटिव रक्त की भारी कमी है और आज के कैंप में एबी पोजिटिव की ही ज्यादा यूनिट एकत्रित की गई। शिविर की खास बात यह रही कि मात्र 1 घंटे में ही 49 यूनिट एकत्रित हो गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष तस्वीर हुड्डा, कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा, सचिन हुड्डा, नरेन्द्र आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

सूरजमल रोज ने की निर्वाचन आयोग को गलत प्रचार की शिकायत

रोहतक। वार्ड नं. 13 के निवर्तमान नगर पार्षद सूरजमल रोज ने निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजी है कि नगर निगम चुनाव में वार्ड नं. 13 से आजाद उम्मीदवार प्रीति ढुल पत्नी राहुल ढुल ने उनके नाम व फोटो का उपयोग चुनाव प्रचार में कर रहे हैं, जोकि पूर्ण रूप से गलत है तथा नियमों के विपरीत है। सूरजमल रोज ने कहा कि मैं न तो इनको व्यक्तिगत रूप से जानता हूं और ना ही कभी इनसे मिला हूं। इन्होंने वार्ड नं. 13 में चुनाव प्रचार के दौरान मेरे समर्थन व सहयोग का झूठा प्रचार कर रहे हैं जबकि न तो इनको समर्थन व सहयोग का कभी कोई आश्वासन नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का व्यक्ति वार्ड का प्रतिनिधित्व करता है तो वो वार्ड के साथ कभी भी धोखा दे सकता है।

इलीट मुक्केबाजी पुरुष कैम्प के लिए बुलाए गए 50 खिलाड़ी

नई दिल्ली। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमित पंघल और गौरव सोलंकी, 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले मंदीप जांगरा और सचिन सिवाच, पूर्व यूथ वर्ल्ड चैम्पियन और विश्व चैम्पियनशिप पदकधारी शिवा थापा और गौरव भिदुरी उन 50 इलीट मुक्केबाजों में शामिल हैं। ये सभी 10 दिसम्बर से पटियाला स्थित भारतीय खेल संस्थान में जारी इलीट पुरुष मुक्केबाजी कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। यह कैम्प 15 जनवरी, 2019 तक चलेगा और इसमें 14 कोच खिलाडिय़ों के लिए उपलब्ध हैं। इन कोचों की अगुवाई परफॉरमेंस डाइरेक्टर सैंटियागो निएवा कर रहे हैं। राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक (42 किग्रा) और पीएल प्रसाद (52 किग्रा) भी इस कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। 2018 राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता मनोज कुमार थोड़े समय बाद कैम्प में शामिल होंगे। मनोज अभी पटियाला में ही रिहैब में हिस्सा ले रहे हैं।
स्टैंडर्ड गाइडलाइंस के मुताबिक इस सूची को ट्रायल के बाद 46 खिलाडिय़ों और 12 कोचों तक सीमित कर दिया जाएगा। कैम्प में शामिल खिलाडिय़ों को ओवरऑप परफार्मेंस का रिव्यू होने के बाद असल संख्या में खिलाड़ी कैम्प में शामिल होंगे।चुने गए मुक्केबाज इसके बाद 16 जनवरी से शुरू हो रहे कैम्प में हिस्सा लेंगे। ये खिलाड़ी आगामी एशियाई चैम्पियनशिप (अप्रैल) और सितम्बर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिए तैयारी करेंगे। विश्व चैम्पियनशिप को ओलम्पिक क्वालीफायह का दर्जा प्राप्त है।

दुकानदारी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

रोहतक पंजाब नैशनल बैंक ग्रामींण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक धर्मपाल बुधिराजा ने बताया कि जिले की बेरोजगार महिलाओं व पुरुषों के लिए जो कि 18 से 45 वर्ष के बीच में है, उनके लिए सामान्य उधमियता (दुकानदारी) का प्रशिक्षण 17 दिसंबर से शुरु किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह छह दिन तक चलेगा और यह प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में अधिक से अधिक 35 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को दोपहर का खाना व सुबह-शाम की चाय मुफ्त दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत सीटें जिला रोहतक के गांवो मे गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों के प्रशिक्षणार्थियों के लिए आरक्षित है व 30 प्रतिशत सीटें अन्य गांव के परिवारों के प्रशिक्षणार्थियों के लिए है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

मंडल स्तरीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए छात्र रवाना

रोहतक। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में रा. वरि. मा. विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 11वीं व 12वीं के मेडिकल एवं नोन मेडिकल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का मंडलस्तरीय तीन दिवसीय भ्रमण दौरे को जिला परियोजना संयोजक वीरेंद्र मलिक ने हरी झंडी दिखा कर देहरादून के लिए रवाना किया।
इस दौरे के दौरान विद्यार्थी एपीसी सुरेश हुड्डा के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र के विज्ञान विषय से सम्बन्धित स्थानों जैसे पेनोरमा, विज्ञान पार्क एवं कल्पना चावला तारा मंडल का अवलोकन करते हुए देहरादून देहरादून स्थित विज्ञान महत्व के स्थलों का दौरा करेंगे।
डॉ. मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भ्रमण दौरे का मूल उद्देश्य राजकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति बेहतर रुझान एवं उत्साहवर्धन करना है। जिससे इनमें विज्ञान के प्रति अधिक सजगता एवं भावी वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा उत्पन्न होगी। यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जोकि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रबलता प्रदान करने में कारगर साबित होगी। भ्रमण दौरे में रोहतक सहित प्रदेश भर से 50 छात्र-छात्राएं व अन्य स्टाफ शामिल रहेंगे।

एक छोर से दूसरे छोर तक प्रदेश को जोड़ेगा नया राजमार्ग-डॉ. गर्ग

रोहतक। राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 152डी के निर्माण को लेकर महम में उपायुक्त डॉ. यश गर्ग की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 152 डी का निर्माण कुरूक्षेत्र के गंगहेड़ी गांव से नारनौल बाईपास तक बनाया जाएगा और इसकी लम्बाई 230 किलोमीटर है। सुनवाई कार्यक्रम में डीपीआर सलाहकार एस ए इंफ्रास्ट्रेक्चर प्राईवेट लिमिटिड व पर्यावरण सलाहकार एन. वीरो इंफ्रा सोल्यूशन प्रा.लि. ने भाग लिया। उपायुक्त यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 152 डी निर्माण 230 किलोमीटर लम्बाई का कुरूक्षेत्र के गंगहेड़ी गांव से नारनौल तक नई चार लेन 70 मीटर चौड़ाई का बनेगा तथा इस परियोजना के लिए कुल भूमि 18266 05 हैक्टेयर में से रोहतक जिले की 23,69,838 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी, जिसकी लम्बाई लगभग 31 किलोमीटर रोहतक जिले में है।
उन्होंने बताया कि रोहतक जिले के गांव खेरड़ी, सैंपल, बसाणा, बहलम्बा, भराण, खरकड़ा, गुगाहेड़ी, बैंसी तथा निंदाना गावों की भूमि से होकर यह रोड़ निकलेगा। जन सुनवाई के दौरान बसाणा के उमेद सिंह, रूपेश, खरकड़ा के बलबीर व ईश्वर, भराण के सरपंच तथा अन्य लोगों ने इस रोड़ के निकलने परआने वाली समस्याओं से अवगत करवाया, जिस पर उपायुक्त ने उनके सुझाव लिखित में लेकर इनका समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
खरकड़ा गांव के सेवानिवृत कर्नल अहलावत ने सुझाव दिया कि इस रोड़ के बनने से लोगों को रोजी-रोटी एवं रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा शिक्षण संस्थान, होस्पिटल, कारखाने लगाए जाएं। जन सुनवाई में खरकड़ा के सरपंच ने मांग की कि बलंभा दो नम्बर से लगती जमीन खरकड़ा गांव की है तथा मुआवजा बलम्बा गांव दो को मिलता है। इस पर उपायुक्त ने नायब तहसीलदार राजकुमार शर्मा रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
इस जन सुनवाई में लोगों की मांग थी कि जिनकी खेवट अलग नहीं हुई है, उसमें जमीन किसी की जाती है तथा मुआवजा सभी को मिलता है, इस पर उपायुक्त ने बताया कि कानून के हिसाब या तो खेवट अलग करवा ली जाए अन्यथा भाईचारे की सहमति से मुआवजा आपस में बांटा जा सकता है। प्रशासन तो राजस्व रिकार्ड के अनुसार ही जमीन के मालिकों में मुआवजा दे सकता है।(PB)