नरसी ग्रुप ने किया स्किल इंडिया का शुभारम्भ

सांचौर। सुथार समाज सेवा संस्थान परिसर में भारत सरकार की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम स्किल इंडिया का शुभारंभ नरसी ग्रुप प्रसिद्ध उद्योगपति एवं बीकानेर निवासी नरसी कुलरिया के सहयोग से शुरू किया गया। फर्नीचर एवं फिटिंग कौशल परिषद गुडग़ाव के उच्चाधिकारी प्रवेश मल्होत्रा ने बताया कि स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत फर्नीचर एवं फिटिंग का देशभर में शुरू हुआ यह पहला कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में सुथार समाज के 250 कामगारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसको लेकर प्रशिक्षित एक टीम भी आई है, जो कामगारों को नवीनतम मशीनों को चलाने का हुनर सिखाएगी। जिसके बाद कामगारों को लिखित एवं मौखिक परीक्षा करवाकर उन्हें कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की स्कील की आरपीएल स्कीम के तहत मान्यता प्राप्त प्रमाण -पत्र दिया जाएगा। इस दौरान नरसी गु्रप के मोहनलाल मीरपुरा, भागीरथ खिरोड़ी, नागजीराम, सुथार समाज के अध्यक्ष हीराराम, भलाराम सुथार, युवा संस्थान अध्यक्ष सुरेश डी. सुथार, गणपत चौरा, बाबूलाल हरियाली, जगमाल, बलवंत एच., भागीरथ झोटड़ा, सांवलाराम बरड़वा, रामाराम डावल, कमलेश पालड़ीया, रावताराम डांगरा, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग व कामगार मौजूद रहे।


प्रदेशभर में होगा यह कार्यक्रम, सांचौर से शुरूआत भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण शिविर प्रदेशभर में होगा। यह कार्यक्रम नरसी एसोसिएट मुंबई के द्वारा करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत सांचौर से की गई, जिसके बाद प्रदेशभर में किया जाएगा। भारत सरकार की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम स्किल इंडिया का शुभारंभ किया गया
10 दिन में 250 कामगार होंगे प्रशिक्षित -प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में युवाओं के लिए चलाए जा रहे कौशल प्रशिक्षण के तहत युवाओं को सुथारी के विभिन्न कार्यों में पारंगत किया जा रहा है। यह कार्यक्रम करीब 10 दिन तक चलेगा। जिसमें उपखंड क्षेत्र के करीब 250 कामगार प्रशिक्षित होकर लिखित व मौखिक परीक्षा देने के बाद मान्यता प्राप्त प्रमाण-पत्र प्राप्त करेंगे।