बीकानेर। दिव्यांगजनों की ज्यादा से ज्यादा निर्वाचक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को अम्बेडकर भवन में ”दिव्यांगजनों की अधिकाधिक निर्वाचक सहभागिता के लिए मतदाता जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजन सम्मिलित हुए,जहां उनको स्वीप दल द्वारा मतदान की प्रक्रिया, बैलेट यूनिट, कन्टेऊाल यूनिट एवं वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली दी गई। इस अभिनव पहल के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, छात्रावासित नेत्रहीन विद्यालय, राजकीय बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिक्षक एवं विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाएं, सजग दिव्यांग सेवा समिति, उरमूल इण्डियन हैंडिकेप्ड सोसायटी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं यथा- पालनहार योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन समान पेंशन योजना, मोटराइज्ड ट्राइ-साइकिल योजना(स्कूटी) नि:शुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण योजना के लाभार्थी भी मतदाता जागरूकता अभियान के इस शिविर में सम्मिलित हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने शिविर में कहा कि जिले में विधानसभा आम चुनाव के दौरान प्रथम बार मतदाताओं द्वारा ईवीएम के साथ वीवीपैट के साथ मतदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम के साथ वीवीपैट के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दूओं की जानकारी आम नागरिकों के साथ उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को होना आवश्यक है। विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में सभी पात्र व्यक्तियों विशेष रूप से युवाओं एवं विशेष योग्यजनों का पंजीकरण करने के लिए एवं निर्वाचन प्रक्रिया से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी जरूरी है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने बताया कि दिव्यांगजनों को अपने मतदान के साथ-साथ अन्य नागरिकों को भी जागरूक किया जाए। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप राजेन्द्र जोशी ने बताया कि दिव्यांगजनों की निर्वाचक सहभागिता अधिकाधिक हो इसके लिए जिला स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। जिले में लगने वाले मेलों में भी ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन भी किया जाएगा। ऐसे प्रयास किए जाएंगे कि पंजीकृत दिव्यांगजन शत प्रतिशत मतदान करें । इसके लिए उनसे व्यक्तिगत संपर्क भी स्थापित किया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार ने बताया कि सभी श्रेणी के दिव्यांगजनों को मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली बारे में जानकारी दी गई। कबीर विकलांग एवं अनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष मांगीलाल भद्रवाल ने दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ योजनाओं की पुस्तिका वितरित की ।

राजकीय फोर्ट उच्च मा. वि, के व्याख्याता अब्दुल सत्तार मुगल, राजकीय बधिर उ.मा.वि. की प्रधानाचार्या पदमा टिलवानी, राजकीय नेत्रहीन उ.मा.वि. के शिक्षक सुरजाराम, सहीराम, व्याख्याता सलीम सिकलीगर, उरमूल संस्था के चैनाराम बिश्नोई, सजग दिव्यांग सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा पारीक, इण्डियन हैण्डिकैप्ट सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), रितेश पेड़ीवाल, शिव रतन रांकावत, देवीलाल सोखल, शिक्षक राजूराम नायक, ई.सी.बी. के व्याख्याता राहुल, गोपाल जोशी, स्वीप टीम के डॉ. श्याम सुन्दर ज्याणी, डॉ विजयलक्ष्मी, एस. एल. राठी आदि उपस्थित रहे।(PB)