बीकानेर। रविवार को बहुजन समाज पार्टी का युवा कार्यकर्ता व महानगर शहर के पश्चिम विधानसभा, पूर्व विधानसभा के पदाधिकारियों का सम्मेलन गजनेर रोड, चौखूंटी फाटक के पास आयोजित हुआ। सम्मेलन को त्रिदिवसीय दौरे पर जयपुर से बीकानेर चलके आए बसपा के राजस्थान प्रदेश प्रभारी भगवान सिंह बाबा का युवा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से गर्मजोशी के साथ गजनेर रोड, चौखूंटी फाटक पर पहुंचने पर स्वागत किया गया।

सम्मेलन की शुरुआत करने से पहले संविधान निर्माता भारत रत्न प्रथम विधि मंत्री डा. भीमराव अम्बेडकर और बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के चित्र पर फूल अर्पित कर सम्मेलन की शुरुआत की। बाबा ने कहा कि हमें धैर्य हिम्मत से काम लेना है। हम सत्ता के बिल्कुल करीब है मगर मेहनत करनी होगी। आमजन को बताना होगा कि बसपा को वोट देना क्यों जरुरी है। सबसे ज्यादा दलित ओबीसी अल्पसंख्यक समाज के 85 प्रतिशत से वोट है फिर भी 15 प्रतिशत वाले हम पर राज कर रहे हैं। मगर हममें कुछ कमियांं हैं, उन कमियों को दूर करना होगा। सबसे ज्यादा वोट होते हुए भी हम सत्ता से दूर है। हमें सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों को लागू करना है।

बीकानेर महानगर शहर अध्यक्ष अताउल्ला ने कहा कि कोई कहता है भारत माता की जय, कोई कहता है वंदे मातरम। उन लोगों से कहो पहले जय भीम बोलो। हमारी पार्टी जय भीम जय भारत कहती है। सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी एकजुट होकर बसपा की आमजन को रीति-नीति बतानी होगी तभी जाकर बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी का सपना साकार होगा।

बीकानेर पश्चिम विधानसभा प्रभारी चौधरी हरिनारायण लेघा ने कहा कि बीजेपी, कांगे्रस धन्ना सेठों की पार्टी है। बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से आम आदमी परेशान हो चुका है। महानगर शहर महासचिव हर्ष कुमार सागर ने कहा कि बसपा स्वच्छ प्रशासन, स्वच्छ शासन देकर सर्वजन का भला कर सकती है।

बसपा विकल्प के रुप में उभर चुकी है। इस मौके पर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष मो. शरीफ लोदी, महासचिव टीपू सुल्तान, यूसूफ पठान, हाजी मेहबूब अली, मो. अकील चूनगर, मो. इकबाल तेली, चोरु खान, मनोज श्रीदेव, मोबीना बानो, जुबेदा बानो, गोविंदराम जाट, जेबुना बानो, गोरधन पंवार, भंवरलाल मेघवाल, इमरान सिसोदिया, धीरज वाल्मिकी, मनोज सर्वटा आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।