7dec-ashok lahoti-2

बीकानेर। स्व. श्रीमती बुलादेवी एवं स्व. सोहनलाल ओझा की स्मृति में जिले के नापासर कस्बे राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान भवन का लोकार्पण गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में जयपुर नगर निगम के मेयर डॉ. अशोक लाहौटी के कर कमलों से हुआ। माई इंडिया मेरा भारत एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ओझा, राष्ट्रीय महासचिव नेहा राय ने बताया कि बतौर अतिथि शिरकत करने वालों में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विजयशंकर आचार्य, सूर्यकरन सारस्वत, प्रधानाचार्य संतलाल पूनिया, बाबूलाल मोहता, उपाध्यक्ष अरुण शर्मा, अशोक सारस्वत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। महासचिव नेहा ने बताया कि इस विज्ञान भवन में 1.25 करोड़ रुपए की लागत आई है।

जयपुर मेयर डॉ. लाहौटी ने ग्रामवासियों से कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें ताकि इलाके में कोई भी बीमारी नहीं फैले, उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के डिजीटल इंडिया फोकस को देखते हुए नापासर में विज्ञान भवन व कम्प्यूटर भवन का लोकार्पण करते हुए कम्प्यूटर लगाए गए हैं। पीएम, सीएम की सोच के अनुसार गांवों को भी डिजीटल बनाया जा रहा है।