बीकानेर। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत राजकीय डूंगर कॉलेज में 28 से 30 सितम्बर तक तीन दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। लगभग 40 से अधिक कम्पनियों की भागीदारी इस मेले में रहेगी और दावा किया गया है कि युवाओं को 4 हजार से अधिक नौकरी के अवसर इस मेले के माध्यम से मिलेंगे। इसमें आठवीं, दसवीं व बारहवीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा धारकों, कौशल प्रमाणित उम्मीदवारों और स्नातक समेत अकादमिक योग्यता वाले युवा भाग ले सकते हैं।


नरसी गु्रप देश की कॉरपोरेट जगत के इंटरियर डिजाइनिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। दो बड़े विश्व स्तर के प्लांट्स में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा उत्तम दर्जे का फर्नीचर नरसी ग्रुप की अहम विशेषता है। नरसी गु्रप समाज के सुधार के लिए लगातार काम कर रहा है। स्किल इंडिया योजना के तहत अनुभवी कारपेंटर को भारत सरकार द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र दिलवाना नरसी ग्रुप का एक अहम कदम है। नरसी गु्रप बीकानेर में सबसे बड़ा नियोक्ता है जो विभिन्न कारपेंटर को रोजगार प्रदान करता है एनएसडीसी ने सर्वश्रेष्ठ वर्ग नियोक्ता के रूप में नरसी ग्रुप को चुना है। नरसी ग्रुप इस रोजगार मेला में अधिकतम कारपेंटर को रोजगार देने की प्रयास करेगा।


मो. कलाम, रवि अग्रवाल ने संयुक्त रुप से बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाली कंपनियां राजस्थान में या आसपास के राज्यों में ऑटोमेटिव, आईटी, आईटीईएस, टेलीकॉम, इलेक्ट्रोनिक्स, रिटेल, हेल्थकेयर, आतिथ्य जैसे उच्च आर्थिक विकास क्षेत्रों में नौकरियां प्रदान करेगी। जॉबसीकर्स का चयन नियोक्ता, कंपनियों द्वारा समूह चर्चाओं या चयन प्रक्रिया के एक हिस्से के रुप में लिखित साक्षात्कार के बाद किया जाएगा। तीसरे दिन चयनित उम्मीदवारों को केंद्रीय जल संसाधन गंगाविकास संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ऑफर लेटर वितरित करेंगे। इसके अलावा प्रतिभागियों को तीन दिवसीय आयोजन के दौरान कौशल मेला (मोबिलिलाइजेशन कैंप) के हिस्से के रुप में निजी प्रशिक्षण भागीदारों द्वारा ताजा कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत किया जाएगा। एनएसडीसी देश के कई दूसरे राज्यों में भी युवाओं के कल्याण से सम्बन्धित इस तरह के कार्यक्रम करेगा।(PB)