कोलकाता : बाहुबली-2 में माहिष्मती के महल की तर्ज पर बना माँ दुर्गा का भव्य पंडाल
कोलकाता : बाहुबली-2 में माहिष्मती के महल की तर्ज पर बना माँ दुर्गा का भव्य पंडाल

150 कलाकारों ने 3 महीने में किया तैयार

कोलकाता । देशभर में मां दुर्गा की आराधना का पर्व शुरू हो चुका है। पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा भव्य पंडालों के लिए मशहूर है। इस बार कोलकाता में अलग-अलग थीम पर मां दुर्गा के 3 हजार पंडाल बनाए गए हैं। इसमें एक पंडाल ऐसा भी है, जिसे बनाने में 10 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह पंडाल फिल्म बाहुबली-2 में माहिष्मती के महल की तर्ज पर बना है। इसकी ऊंचाई 110 फीट है। सीएम ममता बनर्जी ने इसे देश का सबसे महंगा पंडाल होने का सर्टिफिकेट दिया है। उधर, गुजरात के सूरत में नवरात्रि के पहले दिन एशिया के सबसे बड़े गरबा में 7 हजार लोग शामिल हुए। 150 कलाकारों ने 3 महीने में तैयार किया ‘माहिष्मति पंडाल’।

[huge_it_slider id=”4″]

300 जवान सिक्यूरिटी में तैनात

कोलकाता में लेक टाउन के पास श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने भव्य पंडाल बनाया है। इसे 150 कलाकारों ने तीन महीने में बनाकर तैयार किया। क्लब के सचिव डीके गोस्वामी ने बताया कि दुनियाभर में फिल्म बाहुबली को मिली पब्लिसिटी को देखते हुए हमने इस थीम पर पंडाल बनाया है।
सोने से दमकते माहिष्मती महल के मुख्य द्वार पर सूंड उठाए हुए दो हाथी भी बनाए गए हैं। थोड़ा आगे बढ़ने पर ही 8 दरबान खड़े हुए हैं। महल के अंदर प्रवेश करने पर एक बड़ा सा झूमर और मां दुर्गा की सोने-चांदी और हीरे-जवाहरात से सजी प्रतिमा है। 110 फीट ऊंची झांकी की सिक्युरिटी में 300 जवान तैनात हैं।

चॉकलेट से बनाई 6 फीट ऊंची मां की मूर्ति

chocolate-idol-maa-durga-kolkata

वहीं शहर के एक होटल में चॉकलेट वाली मां की मूर्ति डिसप्ले में लगाई गई है । यह मूर्ति 6 फीट ऊंची है और इसे 600 किलोग्राम चॉकलेट से तैयार किया गया है। इस मूर्ति को शेफ सुनिल की देखरेख में तीन लोगों ने तैयार किया है । इस मूर्ति को 29 सितंबर तक यानी कि महानवमी तक डिसप्ले में रखा जाएगा । होटल की ओर से केनेथ स्कॉट ने बताया कि हमने ये मूर्ति पूरी तरह से चॉकलेट से तैयार की है । स्कॉट ने कहा कि हम कुमारतुली के उन कलाकारों को इसका सारा श्रेय देना चाहते हैं, जिन्होंने इस मूर्ति को तैयार किया है।