बीकानेर। जनजीवन कल्य़ाण सेवा समिति, बीकानेर की कार्यकारिणी की सभा में यह तय किया गया कि समिति ने सेवा यात्रा के 38 वर्ष पूरे कर लिए हैं । इस अवसर पर रविवार 23 दिसम्बर को समिति कार्यालय बाबा रामदेव पार्क के सामने नत्थूसर गेट के बाहर “मंथन” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने बताया कि इस कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे । समिति के महा सचिव डॉ.एम.एल.व्यास ने बताया कि समारोह में सुबह 6.00 बजे से 9.00 बजे तक जंगल में पशु-पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था की जाएगी एवं गायों के लिए गुड व चारे की व्यवस्था गऊशाला हेतु की गई है उसे सौम्पा जाएगा ।

सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक समिति का 421 वां नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें आंखों के रोगों का इलाज डॉ.नितिन कल्ला द्वारा नेत्र जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी जाएगी एवं मोतियाबिन्द वाले मरीजों का चयन किया जाएगा । समिति के संरक्षक डॉ.एस.एन. हर्ष ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान किया जाएगा । सम्मान की इच्छुक विभूतियां अपने बायोडाटा 18 दिसम्बर तक समिति कार्यालय में भिजवा देवें । समिति के उपाध्यक्ष डॉ.अजय जोशी ने बताया कि गत 38 वर्षों में समिति द्वारा किए गए सेवा कार्यों की प्रगति रिपॉर्ट प्रस्तुत की जाएगी ।

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ.प्रीति गुप्ता ने बताया कि आगामी वर्ष 2019 में महिलाओं एवं बच्चियों के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमो पर विचार किया जाएगा । समिति के संरक्षक नेमचन्द गहलोत ने बताया कि गत 38 वर्षों में समिति द्वारा जनहित के कराए कार्यों की स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा । सभा में भगतीराम पांडे, श्यामसुन्दर पांडे, गिरिराज पारीक, बद्रीनारायण शर्मा, प्रदीपकुमार व्यास, श्रीमती सुधा आचार्य, डॉ.कृष्णा आचार्य, डॉ.सुषमा बिस्सा, सुमन जोशी औझा, शिवशंकर शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए ।(PB)